scorecardresearch
 

इस कंटेस्टेंट को BB-12 का मास्टरमाइंड मानती हैं शिल्पा शिंदे

इस कंटेस्टेंट से इंप्रेस हैं शिल्पा शिंदे. बताया कौन है सीजन-12 का मास्टरमाइंड.

Advertisement
X
शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे

बिग बॉस सीजन 12 में जोड़ियां मजूबत और एंटरटेनिंग नजर आ रही हैं. अभी तक दीपक ठाकुर ही इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो गेम को सूझ-बूझ के साथ खेल रहे हैं. ऐसा ही कुछ शिल्पा शिंदे का भी मानना है.

एक इंटरव्यू में जब शिल्पा से पूछा गया कि वे इस सीजन में किसे मास्टरमाइंड मानती हैं. एक्ट्रेस ने तुरंत ही दीपक ठाकुर का नाम लिया. वे दीपक से काफी इंप्रेस नजर आईं. उन्हें लगता है कि दीपक शो में लंबी रेस का घोड़ा हैं. शिल्पा कुछ दिनों पहले घर में एक टास्क की मॉडरेटर बनकर आई थीं.

बिग बॉस सीजन-12 में दीपक ही इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो शो को चतुराई से खेल रहे हैं. उनकी सभी घरवालों से अच्छी बॉन्डिंग है. दीपक शो की एंटरटेनिंग बनाते हैं. बिहारी बाबू दीपक ठाकुर शो जीतने के लिए आए हैं. वे काफी daring हैं. यही क्वॉलिटी दीपक को टॉप-5 का अहम दावेदार बनाती है.

Advertisement

हाल ही में दीपक ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान अपने बाल तक मुंडवा दिए. दरअसल, किडनैपर बने करणवीर बोहरा ने उनकी पार्टनर उर्वशी को बंदी बनाया. उन्होंने दीपक से सिर के बालों, दाढ़ी, हाथ-पैरों के बालों की कुर्बानी मांगी. दीपक ने करणवीर की इस डिमांड को बिना देर किए पूरा किया.

Advertisement
Advertisement