बिग बॉस सीजन 12 के रविवार के एपिसोड में टीवी एक्टर करण पटेल घर के भीतर पहुंचे. घर में करण ने सभी कंटेस्टेंट्स को एक गेम खिलाया. इस गेम के तहत करण घर के सभी सदस्यों से उनकी किसी एक ऐसी क्वालिटी के बारे में पूछ रहे थे जो वह किसी और के भीतर देखना चाहते हैं. इसी टास्क में पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत भड़क गए और उन्होंने टास्क करने से इनकार कर दिया और गेम बीच में ही छोड़ कर चले गए.
इसके बाद करण को कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा. श्रीसंत को मनाने के लिए उनके पीछे करण पटेल और दीपक ठाकुर गए. हालांकि दीपक ने श्रीसंत को वापस गेम में ले जाने की कोशिश की परंतु श्री ने वापस जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद करण और दीपक श्रीसंत को वहीं छोड़ कर वापस गेम में चले गए जहां करण पटेल ने श्रीसंत की खैरियल पूछी. बाद में सलमान ने भी श्रीसंत को यह समझाने की कोशिश की कि वह खेल में हर चीज को अपने दिल पर ले रहे हैं.
Ye donation nahi hai aasaan! @TheKaranPatel karwa rahe hai contestants se apni qualities donate aaj raat #WeekendKaVaar par. Dekhiye 9 baje @BeingSalmanKhan ke saath. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/Be760ihnDK
— COLORS (@ColorsTV) September 30, 2018
बिग बॉस के इस सीजन में गेम जोड़ी बनाम सिंगल चल रहा है. श्रीसंत ने अब तक कोई भी टास्क परफॉर्म नहीं किया है. पहला टास्क जो उन्होंने परफॉर्म किया वो भी उन्होंने मजाक में किया था और इसके बाद वह इससे बैकआउट कर गए थे. घर के भीतर श्रीसंत अक्सर रोते देखे गए हैं और उन्होंने अब तक कई बार घर से भागने की कोशिश की है.