scorecardresearch
 

सनी लियोन के बोल्ड सीन से भरा है रागिनी MMS-2 का टीजर

सनी लियोन की नई फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' की पहली झलक सामने आ गई है. टीजर से साफ है कि सनी इस फिल्म में भी जबरदस्त अंगप्रदर्शन करने वाली हैं.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

सनी लियोन की नई फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' की पहली झलक सामने आ गई है. टीजर से साफ है कि सनी इस फिल्म में भी जबरदस्त अंगप्रदर्शन करने वाली हैं.
देखें: प्रशंसकों के लिए सनी लियोन का हॉट तोहफा

एक सीन शायद आपको थोड़ा-बहुत डरा पाए, वरना पूरे टीजर में सनी अपनी जानी-पहचानी सेक्स अपील देती नजर आ रही हैं. एक सीन में वह बाथरूम में नहाती दिख रही हैं, तो दूसरे में स्विमिंग पूल में.

हालांकि टीजर का बैकग्राउंड स्कोर ठीक-ठाक है. फिल्म अगले साल 17 जनवरी को रिलीज होगी. टीजर के दौरान स्क्रीन पर लिखा आता है, 'द विंटर फियर गेट्स सेक्सी'.
सनी लियोन का कभी ऐसा फोटोशूट देखा है

फिल्म को एकता कपूर और शोभा कपूर ने बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. डायरेक्टर हैं भूषण पटेल. यह 2011 में आई फिल्म 'रागिन एमएमएस' का सीक्वल है. पिछली बार जहां कहानी खत्म हुई थी, अब वहीं से शुरू होगी.

टीजर के आखिर में एक वादा भी है, अंग्रेजी में लिखा है, 'ग्रैब अ बाइट ऑफ सनी'!

Advertisement

देखें टीजर:

Advertisement
Advertisement