पॉर्न की दुनिया से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सनी लियोन इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाले भारतीय बन गई हैं. इस मामले में उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से कटरीना कैफ और सलमान खान जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है.
अब बॉक्सिंग सीख रही हैं सनी लियोन
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, जून के महीने में सनी लियोन को 3.5 करोड़ बार सर्च किया गया, जो भारत के सभी सितारों से कहीं ज्यादा है. यह गूगल, यूट्यूब और टाइम्स ऑफ इंडिया से लिया गया आंकड़ा है.
साड़ी में सनी लियोन की दिलकश अदाएं
सनी लियोन ने कटरीना कैफ को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है. उन्हें सिर्फ 1.15 करोड़ बार सर्च किया गया. टॉप-5 की लिस्ट में सलमान खान इकलौते पुरुष हैं. उन्हें 1.14 करोड़ बार सर्च किया गया. टॉप-10 के बाकी नामों में ऐश्वर्या राय, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आमिर खान और अनुष्का शर्मा शामिल हैं.
जून-2013 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीय
सनी लियोन
कटरीना कैफ
करीना कपूर
सलमान खान
ऐश्वर्या राय बच्चन