आखिरकार खूबसूरती और बोल्डनेस का बेहतरीन मिश्रण गौहर खान ने प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ जैसी बॉलीवुड की हसीन नायिकाओं के बीच अपनी जगह बना ही ली. यूके के वीकली अखबार ‘Eastern Eye’ की एशिया की सेक्सी महिलाओं की सीरीज में गौहर खान को उनके प्रशंसकों से मिले वोटों के आधार पर पांचवा स्थान मिला है. गौहर ने थप्पड़ मामले के बाद रखी अपनी बात
आज तक किसी न्यूकमर को यह पोजिशन नहीं मिली है. गौहर के प्रशंसकों के लिए यह बात काफी उत्साहित करनेवाली है कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनीं फिल्म ‘इशकजादे’ और ‘रॉकेट सिंह’ में महत्वपूर्ण किरदार निभाकर एक्ट्रेस का खिताब पहले ही पा चुकीं गौहर, अब एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं की सीरीज में पांचवी पायदान पर अपनी जगह बनाकर बड़ी नायिकाओं की लीग का हिस्सा बन गई हैं.
गौरतलब है कि एक करोड़ वोटों के आधार पर बनाई गई इस लिस्ट में गौहर खान को जहां पांचवा स्थान मिला है, वहीं करीना कपूर खान को 8वां, सोनम कपूर को 9वां, श्रद्धा कपूर को 17वां, आलिया भट्ट को 24वां, माधुरी दीक्षित को 28वां, कंगना रानौत को 38वां और अनुष्का शर्मा को 47वां स्थान मिला है.