scorecardresearch
 

Film wrap: श्रीदेवी की मौत पर बहन की चुप्पी का मिला जवाब, बचपन में टाइगर को थी ये बुरी आदत

श्रीदेवी की मौत के बाद बहन श्रीलता की चुप्पी साधने के पीछे की असल वजह का खुलासा हो गया है. इसका खुलासा खुद श्रीलता के पति ने किया है. वहीं बागी 2 स्टार टाइगर श्रॉफ ने खोला अपने बचपन की इस आदत का राज. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

श्रीदेवी की मौत के बाद बहन श्रीलता की चुप्पी साधने के पीछे की असल वजह का खुलासा हो गया है. इसका खुलासा खुद श्रीलता के पति ने किया है. वहीं बागी 2 स्टार टाइगर श्रॉफ ने खोला अपने बचपन की इस आदत का राज. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

बचपन में टाइगर को थी ये बुरी आदत, इसलिए जैकी ने रखा ये नाम

टाइगर श्रॉफ रविवार को कलर्स के सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार-2 के मंच पर अपनी फिल्म बागी-2 के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस मौके पर उनके साथ दिशा पटानी भी मौजूद थीं. शो में टाइगर ने अपने डांस का हुनर, 6 पैक एब्स तो दिखाए ही. साथ ही अपने नाम से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया.

श्रीदेवी की मौत पर क्यों चुप हैं उनकी बहन, जीजा ने किया खुलासा

Advertisement

अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत पर अब तक उनकी बहन श्रीलता चुप हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी और उनकी बहन के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे. लेकिन इन सारे सवालों पर श्रीलता के पति संजय रामास्वामी का बयान सामने आया है.

October Trailer: नया रोमांस लेकर लौटे वरुण, ये है अनोखी लव स्टोरी

शूजित सरकार एक बार फिर रोमांस का एक नया फ्लेवर लेकर लौटे हैं. अक्टूबर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में वरुण धवन जिंदगी में प्यार के एक अनोखे सफर पर निकले नजर आ रहे हैं . वरुण धवन और बनि‍ता संधू ट्रेलर में ट्रेजडी और रोमांस की एक अनोखी कहानी बयां करते नजर आ रहे हैं.

इस बॉलीवुड एक्टर को डेट कर रही हैं सिंगर नेहा कक्कड़!

एंटरटमेनमेंट इंडस्ट्री को इस साल शायद एक और नया कपल मिलने वाला है. फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ की इन दिनों एक बॉलीवुड एक्टर के साथ करीबियां बढ़ने की खूब चर्चा हो रही है. जानें आखि‍र कौन है ये बॉलीवुड एक्टर और कैसे इनके साथ रिलेशन को लेकर चर्चाओं में आ गईं हैं नेहा कक्कड़?

'मेंटल है क्या' फिल्म में कंगना सबसे बोल्ड अवतार में

अपनी अगली फिल्म मेंटल है क्या के पोस्टर्स को लेकर कंगना चर्चाओं में है. कंगना के फैन क्लब पर पोस्ट किए गए फिल्म के नए पोस्टर में कंगना अब तक के सबसे बोल्ड लुक में नजर आ रही है.

Advertisement

PHOTOS: बेटी के बर्थ-डे पर एक्स हसबैंड के साथ दिखीं करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर और संजय कपूर रिश्तों में कड़वाहट आने के बाद भले ही एक दूसरे से अलग हो चुके हों. लेकिन अपने बच्चों समायरा और कियान की खुशी का पूरा ख्याल रखते हैं. हाल ही में करिश्मा और संजय 11 मार्च को अपनी बेटी के 13वें बर्थडे पर साथ नजर आए.

Advertisement
Advertisement