scorecardresearch
 

परिणिति चोपड़ा की शुद्ध देसी रोमांस हुई सुपरहिट, बहन प्रियंका चोपड़ा की जंजीर फ्लॉप

आज के जमाने का प्यार दिखाती मनीष शर्मा की सुशांत सिंह राजपूत, परिणिति चोपड़ा और वाणी कपूर स्टारर फिल्म शुद्ध देसी रोमांस ने मंगलवार तक 31.27 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं प्रियंका चोपड़ा और रामचरण की फिल्म जंजीर बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है.

Advertisement
X
शुद्ध देसी रोमांस में सुशांत और परिणिति
शुद्ध देसी रोमांस में सुशांत और परिणिति

आज के जमाने का प्यार दिखाती मनीष शर्मा की सुशांत सिंह राजपूत, परिणिति चोपड़ा और वाणी कपूर स्टारर फिल्म शुद्ध देसी रोमांस ने मंगलवार तक 31.27 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं प्रियंका चोपड़ा और रामचरण की फिल्म जंजीर बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. विदेशी मार्केट में भी यही हाल है. वहां शुद्ध देसी रोमांस सोमवार तक 7.5 करोड़ रुपये कमा चुकी है. जबकि जंजीर को वीकएंड तक विदेशों में महज 3 करोड़ की कमाई हुई.

पढ़ें फिल्म शुद्ध देसी रोमांस का रपचिक रिव्यू

शुद्ध देसी रोमांस ने शुक्रवार को 6.45 करोड़ कमाए. अच्छे रिव्यू और माउथ पब्लिसिटी के बाद फिल्म ने तेजी पकड़ी और इसने शनिवार और रविवार को क्रमशः 7.90 करोड़ और 8.92 करोड़ रुपये कमाए. सोमवार को फिल्म के गल्ले में 4.79 करोड़ आए और मंगलवार को भी फिल्म ने 3.21 करोड़ रुपये की कमाई की.उधर परिणिति की बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा की जंजीर सोमवार तक 12.17 करोड़ रुपये ही कमा पाई. यानी फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही.

पढ़ें फिल्म जंजीर का रिव्यू, क्यों हैं कमजोर इसकी कड़ियां

उधर अमिताभ बच्चन की अन्ना आंदोलन से प्रेरित फिल्म सत्याग्रह की दूसरे हफ्ते में सोमवार तक कमाई 61.77 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है. अब तक की सबसे सफल फिल्म शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस की कमाई भी पांचवे हफ्ते में 225.67 करोड़ रुपये हो चुकी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement