scorecardresearch
 

एक्ट्रेस की 23 साल की बेटी ने किया सुसाइड, चौंकाने वाली वजहें आईं सामने

सीनियर एक्ट्रेस की 23 साल की बेटी ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या. सामने आ रही हैं कई वजहें....

Advertisement
X
एक्ट्रेस अन्नपूर्णा
एक्ट्रेस अन्नपूर्णा

तेलुगू इंडस्ट्री की जानी मानी सीनियर एक्ट्रेस अन्नपूर्णा की बेटी कीर्ति ने आत्महत्या कर ली है. हैदराबाद की श्रीनगर कॉलोनी में शनिवार सुबह एक्ट्रेस के घर पर उनकी 23 साल की बेटी कीर्ति का शव पंखे से लटका मिला.

एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, क्या शादी के बाद बच्चे नहीं हो पाना वजह

बंजारा हिल्स पुलिस थाना की परिधि में घटी इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. रिपोट्स की मानें तो तीन साल पहले की कीर्ति की वेंकटकृष्णा के साथ शादी हुई थी. इस घटना से पहले शुक्रवार की देर रात 2 बजे ही वेंकटकृष्णा बेंगलुरू से हैदराबाद पहुंचे थे. वेंकटकृष्णा ने बताया कि वह दूसरे कमरे में सो गया था और कीर्ती बेडरूम में सो रही थीं. लेकिन जब वह सुबह उठा तो उन्होंने कीर्ती का शव पंखे पर लटका देखा.

Advertisement

इस एक्ट्रेस ने किया सुसाइड तो चर्चा में क्यों आयी रणबीर की जग्गा जासूस

वेंकटकृष्णा ने ये देखते ही इसकी जानकारी उनके घर के सामने वाले ब्लॉक में रह रहीं कीर्ति की मां एक्ट्रेस अन्नपूर्णा को दी. इसके बाद अन्नपूर्णा ने पुलिस को इस घटना के बारे में सुचित किया. बंजारा हिल्स पुलिस थाना ने मामला दर्ज करने के बाद इस घटना की जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस को अंदेशा है कि कीर्ति ने ये कदम स्वास्थ्य समस्याओं के चलते उठाया है. खबरों के मुताबिक कीर्ति पिछले कई महीनों से डिप्रेशन की समस्या से जूझ रही थी.

इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में आत्महत्या करने की एक और वजह बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि कीर्ति की एक बेटी थी जो कि गूंगी थी और इसी वजह से वह परेशान रहती थीं. 

Advertisement
Advertisement