scorecardresearch
 

साइज जीरो के लिए मेहनत कर रही हैं एवलिन शर्मा

बॉलीवुड और हॉलीवुड की हीरोइनों को साइज जीरो के लिए मेहनत करते देखा गया है. बॉलीवुड में इस ट्रेंड को एक बार फिर लेकर आ रही हैं  एवलिन शर्मा है. वह इन दिनों साइज जीरो की कवायद में लगी हैं.

Advertisement
X
एवलिन शर्मा
एवलिन शर्मा

अक्सर बॉलीवुड और हॉलीवुड की हीरोइनों को साइज जीरो के लिए मेहनत करते देखा गया है. अब बारी एवलिन शर्मा की है.

एवलिन इन दिनों साइज जीरो की कवायद में लगी हैं. हालांकि इस ट्रेंड को पसंद नहीं किया जाता है और इसकी आलोचना होती आई है. एवलिन फिल्म 'ये जवानी है दीवानी', 'मैं तेरा हीरो' और 'यारियां' में अपनी  एक्टिंग और अदाओं के अलावा अपनी छरहरी काया के लिए जानी जाती हैं. लेकिन एक अवॉर्ड समारोह में वह साइज जीरो में दिखीं.

उनसे जुड़े सूत्र बताते हैं, 'वह हेल्दी जीवन शैली को फॉलो कर रही हैं और अपनी अगली फिल्म के लिए खुद को टोन कर रही हैं. वह बहुत ही समर्पित अदाकारा है और अपने रोल को गंभीरता से लेती हैं. उनके नए रोल के लिए यह डिमांड है कि वह कुछ किलो अपना वजन घटाएं. वह फिटनेस एक्सपर्ट और न्यूट्रशनिस्ट के साथ मिलकर मेहनत कर रही हैं.' यह भी खबर है कि बॉलीवुड के अलावा साउथ इंडस्ट्री से भी उन्हें कई फिल्मों के ऑफर हैं, जिन पर अभी तक कुछ फाइनल नहीं हो सका है.

Advertisement
Advertisement