scorecardresearch
 

'किस' करने में नए एक्‍टर नहीं दे सकते टक्‍कर: इमरान हाशमी

इमरान हाशमी ने रुपहले पर्दे पर लगभग अपनी सभी नायिकाओं को चुंबन दिए हैं और इसने उन्हें 'सीरियल किसर' का दर्जा भी दिलाया.

Advertisement
X
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी

इमरान हाशमी ने रुपहले पर्दे पर लगभग अपनी सभी नायिकाओं को चुंबन दिए हैं और इसने उन्हें 'सीरियल किसर' का दर्जा भी दिलाया. इमरान कहते हैं कि नवोदित अभिनेता भले ही चुंबन दृश्य दे रहे हों, लेकिन वह उन्हें टक्कर नहीं दे सकते.

इमरान ने कहा, 'किसी ने मुझसे पूछा कि नए कलाकारों ने पर्दे पर चुंबन देना शुरू कर दिया है, लेकिन मुझे यह कहना बेवकूफी लग रहा है, लेकिन इसे वर्षो के अभ्यास के बाद विकसित किया है.'

वह 'मर्डर', 'जहर', 'वो लम्हे' सरीखी फिल्में कर चुके हैं.

इमरान हाशमी और हुमैमा मलिक ने 'राजा नटवरलाल' का प्रमोशन किया

35 वर्षीया इमरान ने कहा, 'मैं जो करता हूं, वो ये नौसिखिए नहीं कर सकते..मैं जानता हूं कि उन्हें मतलब समझ आता है. मुझे पता है, वे बहुत दम लगाते हैं..लेकिन मेरे पास उनके 10 घंटों के अनुभव की तुलना में 1,000 घंटों का अनुभव है.'

Advertisement
Advertisement