scorecardresearch
 

मैं हूं किसिंग डिपार्टमेंट का हेडमास्टर, बोले इमरान हाशमी

मैं किसिंग डिपार्टमेंट का हेडमास्टर हूं. ऐसा कहना है कि सीरियल किसर ने नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी का.

Advertisement
X
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी

मैं किसिंग डिपार्टमेंट का हेडमास्टर हूं. ऐसा कहना है कि सीरियल किसर ने नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी का. चौंकिए मत! ऐसा उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'राजा नटवरलाल' के ट्रेलर लॉन्च पर कहा. यह खबर अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने दी है.

जब एक पत्रकार ने इमरान हाशमी से किसिंग सीन में उनकी चचेरी बहन आलिया भट्ट से मिल रहे कॉम्पटीशन के बारे में पूछा तो उनका जवाब था, 'मैं किसिंग डिपार्टमेंट का हेडमास्टर हूं. इन बच्चों को सीरियल किसर बनने में कम से कम 10 साल लगेंगे. हर साल उन्हें 4 फिल्म देने होंगे. फिर कुणाल देशमुख जैसे डायरेक्टर से मिलना होगा जो फिल्म की 30 फीसदी शूटिंग बाद कहता है....और रोमांस डालने की जरूरत है.'

'राजा नटरवाल' में इमारन हाशमी के साथ नजर आने वाली हुमैमा मलिक मानती हैं कि इमरान रियल लाइफ में रील लाइफ की तरह बेशरम नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'जब मैं उनसे पहली बार मिली तो उन्होंने मुझे पूरी तरह से नजरअंदाज किया. तब मुझे एहसास हुआ कि रियल लाइफ में इमरान काफी शर्मीले और अच्छे इंसान हैं.'

Advertisement
Advertisement