scorecardresearch
 

दम लगाके हईशा का कुमार सानू द्वारा गाया गाना 'तू' रिलीज

फिल्म 'दम लगा के हईशा' का नया गाना 'तू' मेरे सारे इम्तहानों' कुमार सानू की आवाज में रिलीज हो चुका है.

Advertisement
X
Aayushman Khurana
Aayushman Khurana

फिल्म 'दम लगा के हईशा' का नया गाना 'तू' मेरे सारे इम्तहानों' कुमार सानू की आवाज में रिलीज हो चुका है.

बहुत सालों बाद ऐसा हुआ है कि 90 के दशक के हिट सिंगर कुमार सानू कई किसी गाने में नजर आ रहे हैं. इस गाने को संगीत दिया है अनु मलिक ने और इसे लिखा है वरुण ग्रोवर ने. इसके अलावा इस फिल्म का पहले रिलीज हुआ गाना 'इश्क करारा' भी कुमार सानू ने गाया है. दोनों ही गानों में कुमार सानू ने अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए 90 के रोमांटिक म्यूजिक की याद दिला दी है.

फिल्म के इस नए 'तू' गाना फिल्म के लीड एक्टर आयुष्मान खुराना और कुमार सानू पर फिलमाया गया है. इस गाने में आयुष्मान को एक ऑडियो कैसेट की दूकान चलाते हुए दिखाया है. 27 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्‍म में आयुष्‍मान के अलावा भूमि पेडनेकर, कुमार सानू, संजय मिश्रा और विदुषी मेहरा नजर आएंगे.

Advertisement

देखें 'दम लगाके हईशा' का गाना 'तू' :

Advertisement
Advertisement