scorecardresearch
 

लॉकडाउन में अपने डॉग्स के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं आपके फेवरेट स्टार्स

चाहे टीवी स्टार्स या फिल्मी स्टार्स लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त ये लोग घर पर अपने पालतू जानवरों के साथ खेलकर समय बिताना ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि ये सच है कि पालतू जानवरों का साथ इंसानी दिमाग को सुकून देता है.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली

एक तरफ पूरा देश में कोरोना का कहर जारी है तो दूसरी तरफ लॉकडाउन की वजह से आम लोग हों या खास लोग सभी लोग अपने अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. कोविड 19 की इस महामारी में इंसान-इंसान से दूरी बनाना चाहता है क्योंकि ये बीमारी छूने, खांसने और छींकने से फैलती है लेकिन क्या जानते हैं कि जानवर इस बीमारी की पहुंच से बाहर हैं, ऐसा हम नहीं बल्कि साइंस का कहना है क्योंकि अभी तक जानवरों में कोविड 19 के लक्षण देखने को नहीं मिले हैं

इसलिए चाहे टीवी स्टार्स या फिल्मी स्टार्स लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त ये लोग घर पर अपने पालतू जानवरों के साथ खेलकर समय बिताना ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि ये सच है कि पालतू जानवरों का साथ इंसानी दिमाग को सुकून देता है.

Advertisement

तो चलिए जानते हैं सितारों और उनके प्यारे पेट्स के बारे में-

सलमान खान- जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है सलमान अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में फंसे हुए हैं, ऐसे में सलमान वहां थोड़ी बहुत शूटिंग के अलावा अपने दोस्तों और फेवरेट घोड़े के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं, हाल ही में सलमान ने एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की थी जिसमें वो अपने घोड़े को चारा खिलाते नजर आ रहे थे, इसके अलावा सलमान को डॉग का भी काफी शौक है और उनके पास खुद के पालतू डॉग हैं.

ऋतिक रोशन- ऋतिक रोशन भी आज-कल अपने क्यूट डॉग के साथ जमकर क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं और ऋतिक घर में जहां भी जाते हैं उनका प्यारा डॉग जेन उनका पीछा करते हुए वहां पहुंच जाता है और यहां तक कि जब ऋतिक जिम करते हैं उस वक्त भी वो शांत होकर वहां बैठा रहता है और ऋतिक को एक्सरसाइज करते हुए देखता रहता है.

अनुष्का-विराट- कोरोना के इस महासंकट में जहां सितारे अपने पालतू पेट्स से खेलकर अपना मन हल्का कर रहे हैं तो ऐसे में अनुष्का और विराट का प्यारा डॉग ब्रूनो अब इस दुनिया में नहीं है, अभी कुछ समय पहले ही ब्रूनो की मृत्यु हुई है और उसकी मृत्यु पर अनुष्का और विराट ने उसे सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि भी दी थी, ब्रूनो पिछले 11 साल से विराट के जीवन का हिस्सा था और अनुष्का भी उसे काफी प्यार करती थीं. ऐसे में लॉकडाउन के बीच ब्रूनो की मृत्यु वाकई अनुष्का-विराट के लिए दुखद घटना थी

Advertisement

कृति सेनन- बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन एक एनिमल लवर हैं, वो इन दिनों अपने डॉग के साथ खूब एन्जॉय कर रही हैं. अभी कुछ वक्त पहले ही कृति ने अपने फैन्स से अनुरोध भी किया था कि जानवरों को कोविड-19 नहीं होता है इसलिए उनका त्याग ना करें बल्कि उनसे प्यार करें जिसके वो हकदार हैं.

अर्जुन कपूर- कृति सेनन की तरह ही अर्जुन कपूर भी एक एनिमल लवर हैं और उन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपने फैन्स के लिए पोस्ट की थी जिसमें उनकी और उनके डॉग मैक्स की इमोशनल बॉन्डिंग दिखाई गई थी और अर्जुन ने अपने फैन्स से ये अपील की थी कि जानवरों को प्यार दें, छोड़े नहीं क्योंकि जानवर सिर्फ प्यार जानते हैं और वो कोविड 19 के शिकार नहीं होते हैं, इसलिए अगर आप जानवर पालते हैं तो उन्हें अपनी फैमिली की हिस्सा भी मानें और उन्हे उसी तरह प्यार करें.

मौनी रॉय- मौनी रॉय अपने डॉग मिस कोको के साथ टाइम बिताना काफी पसंद करती हैं और उन्हे जब भी वक्त मिलता हैं वो उसे खूब प्यार करती हैं और उसे अपनी फैमिली का खास हिस्सा मानती हैं.

फिल्मी सितारों के अलावा अगर हम टीवी स्टार्स की बात करें तो ये लोग भी आजकल अपने पेट्स के साथ जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. तन्वी डोगरा अपने डॉग ऑस्कर के साथ खूब मस्ती करती हैं और सोशल मीडिया पर अपनी और ऑस्कर की फोटोज को शेयर करना पसंद करती हैं.

Advertisement

बंटी और बबली के 15 साल: अमिताभ बोले पहली बार किया था बेटे अभिषेक संग काम

अनुपम खेर के जूतों पर लॉकडाउन का असर, लग गई दीमक, उग आए पौधे

एक्ट्रेस ऋषिना कंधारी अपनी कैट सोफिका को काफी प्यार करती हैं तो पूजा सिंह को अपने छोटे से प्यारे से डॉग नैनो से काफी लगाव है और वो उसके साथ खेलना काफी पसंद करती हैं, वहीं देवोलीना भी मौका मिलते ही अपने सफेद रंग के डॉग के साथ खेलना शुरू कर देती हैं तो दूसरी तरफ एक्ट्रेस ईशा सिंह भी आजकल अपने डॉग्स के साथ अच्छा वक्त बिता रही हैं और उनके साथ मस्ती कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement