scorecardresearch
 

बिजी करीना ने नहीं देखी पति सैफ की फिल्म 'हमशकल्स'

आलोचनाओं के बावजूद सैफ अली खान की फिल्म 'हमशकल्स' ने अच्छी कमाई की है. लेकिन उनकी पत्नी करीना कपूर ही अब तक व्यस्तताओं के चलते फिल्म नहीं देख पाई हैं.

Advertisement
X
Saif Kareena
Saif Kareena

आलोचनाओं के बावजूद सैफ अली खान की फिल्म 'हमशकल्स' ने अच्छी कमाई की है. लेकिन उनकी पत्नी करीना कपूर ही अब तक व्यस्तताओं के चलते फिल्म नहीं देख पाई हैं. उनका कहना है कि वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्‍स' की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसलिए 'हमशकल्स' देखने का वक्त नहीं निकाल पाईं.

खबर आई थी कि करीना 'हमशकल्स' के ट्रेलर में सैफ का 'सेक्सी वूमन' वाला अवतार देखकर हंसते-हंसते लोट-पोट हो गई थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना से पूछा गया कि क्या उन्होंने पति की 'हमशकल्स' देख ली? उन्होंने कहा, 'मैं अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थी और मैं हिंदी फिल्में ज्यादा नहीं देखती.'

करीना ने हंसते हुए कहा, 'मैं इस साल सिर्फ दो फिल्में 'सिंघम रिटर्न्‍स' और 'पी.के.' देखूंगी, क्योंकि दोनों मेरे पसंदीदा फिल्म निर्देशकों ने बनाई हैं.' 'पी.के.' विनोद चोपड़ा फिल्म्स और राजकुमार हिरानी फिल्म्स ने डिजनी इंडिया के सहयोग से बनाई है.

Advertisement
Advertisement