करीना कपूर-सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं. सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा बटोरने वाले तैमूर की तस्वीरें खूब वायरल होती हैं. लेकिन छोटे नवाब की एक तस्वीर की क्या कीमत होती है, इसके बारे में शायद ही लोगों को बहुत जानकारी हो. सैफ अली खान अपनी बेटी सारा के साथ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे. यहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. इसी दौरान सैफ से करण ने तैमूर से जुड़े सवाल भी किए. करण जौहर के साथ बातचीत में सैफ ने बताया, "तैमूर की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती हैं उनकी कीमत 1500 रुपये प्रति फोटो होती है.
कितने में बिकती है तैमूर की एक Photo, सैफ ने किया खुलासा
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण इटली में सात फेरे लेने के बाद मुंबई लौट चुके हैं. लेकिन जब दोनों मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगे तो फैंस और मीडिया की जबरदस्त भीड़ ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान दीपिका को बचाते हुए रणवीर सिंह प्रोटेक्टिव हसबैंड के रोल में आ गए. एयरपोर्ट पर जमा भीड़ से सुरक्षित रणवीर-दीपिका को निकालने के लिए पहले तो सिक्योरिटी गॉर्ड ने उन्हें घेर लिया. लेकिन जब भीड़ बढ़ती गई तो रणवीर खुद दीपिका के बॉडीगार्ड बन गए.
जब पावर कपल से मिलने आए फैंस, रणवीर बन गए दीपिका के बॉडीगार्ड
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन मॉडल रोहमन शॉल संग रिलेशनशिप को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. पिछले काफी वक्त से सुष्मिता लगातार रोहमन के साथ नजर आती रही हैं. हालांकि दोनों ने ही मीडिया के सामने खुलकर अपने प्यार को कुबूल नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की गतिविधियां इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं कि दोनों रिलेशनशिप है. सुष्मिता के बर्थडे पर उनके बॉयफ्रेंड ने एक बार फिर दोनों की मोहब्बत का खुलकर ऐलान किया.
बर्थडे पर सुष्मिता के बॉयफ्रेंड ने साझा की ये फोटो, लिखा- I Love You
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह इटली में शादी के बाद मुंबई लौट आए. मुंबई पहुंचते ही दीपिका ने पति के घर पर गृहप्रवेश की रस्म निभाई. दीपिका, शादी के बाद रणवीर संग उनके घर में रहेंगी. मगर ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक जब तक दोनों का नया बंगला पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाता, तब तक रणवीर, दीपिका के घर में ही रहेंगे. बता दें कि दीपिका और रणवीर ने 50 करोड़ रुपए का बंगला खरीदा है. अभी घर पूरी तरह से बन कर तैयार नहीं हुआ है. रिनोवेशन का काम पूरा होने के बाद दोनों नए बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे. तब तक के लिए रणवीर दीपिका के साथ उनके घर पर रहेंगे.
दीपिका के घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं रणवीर, ये है वजह
रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 2.0 नवंबर के अंत में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है. फिल्म में रजनीकांत और एमी जैक्सन की जोड़ी नजर आएगी. कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी टेक्नो लव स्टोरी है. 2010 में रिलीज रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' में दिखाया गया था कि कैसे एक रोबोट के अंदर भी दिल होता है, इमोशन होते हैं. फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया था. अब 2018 में एस शंकर 2.0 लेकर आ रहे हैं. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक रोबोट अपनी भावनाओं को जता सकता है, प्यार कर सकता है.