scorecardresearch
 

हॉलीवुड में बप्पी लहरी, मार्वल की फिल्म में गा सकते हैं गाना

बप्पी लहरी ने बताया कि वह अप्रैल में हॉलीवुड जाएंगे. यदि मार्वल की फिल्म में बप्पी लहरी का गाना यूज किया जाता है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि सिचुएशन क्या है.

Advertisement
X
बप्पी लहरी
बप्पी लहरी

मशहूर प्लेबैक सिंगर बप्पी लहरी का गाना "झूम झूम झूम बाबा" गार्डियन ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 2 के हिंदी प्रमोशनल क्लिप में इस्तेमाल किया गया था. अब खबर है कि मार्वल की एक अपकमिंक फिल्म के लिए बप्पी लहरी गाना गा सकते हैं. बप्पी ने खुद इस बात का खुलासा किया कि एक अपकमिंग फिल्म में गाने को लेकर उनकी मार्वल स्टूडियो से बात चल रही है.

मार्वल की ये अपकमिंग फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' बताई जा रही है. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. भारतीय कलाकार इससे पहले भी हॉलीवुड फिल्मों में अपनी जगह बनाते रहे हैं. बप्पी लहरी ने बताया कि वह अप्रैल में हॉलीवुड जाएंगे. यदि मार्वल की फिल्म में बप्पी लहरी का गाना यूज किया जाता है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि सिचुएशन क्या है.

Advertisement

View this post on Instagram

My love to my all fans all over the world

A post shared by Bappi Lahiri (@bappilahiri_official_) on

एक इंटरव्यू में बप्पी लहरी ने बताया, "मैं फिलहाल मार्वल स्टूडियो से बातचीत कर रहा हूं. उन्होंने मेरा गाना झूम-झूम-झूम बाबा यूज किया था. क्रिस प्रैट द हीरो ऑफ गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 2 का गाना पसंद किया गया था. इसलिए संभव है कि मेरा गाना उनकी अगली फिल्म में इस्तेमाल किया जाए. मैं अप्रैल में हॉलीवुड जा रहा हूं."

View this post on Instagram

The God of Cricket! Always A Pleasure meeting you !! @sachintendulkar #godbless

A post shared by Bappi Lahiri (@bappilahiri_official_) on

View this post on Instagram

#mybetterhalf

A post shared by Bappi Lahiri (@bappilahiri_official_) on

गौरतलब है कि Avengers End Game अप्रैल में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के बारे में खबर है कि सीरीज के इस पार्ट में हल्क और ब्रूस एक साथ पर्दे पर नजर आ सकते हैं. एवेंजर्स एक पॉपुलर हॉलीवुड फिल्म सीरीज है. इसकी फाइनल कड़ी अप्रैल में रिलीज होगी. स्पाइडर मैन-3 में मेकर्स ने स्पाइडर मैन के अच्छे और बुरे दोनों स्वरूपों को एक साथ पर्दे पर लाकर खड़ा कर दिया था जिसे फैन्स ने खूब एन्जॉय किया.

Advertisement
Advertisement