scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन ने शाहरुख से मांगी माफी

बिग बी और किंग खान के बीच निजी रिश्ते चाहे कैसे भी हों, लेकिन बिग बी को किंग खान से हाल ही में माफी मांगनी पड़ी. कारण था फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के ऊपर जया बच्चन का बेतुका कमेंट.

Advertisement
X
जया बच्चन के साथ शाहरुख
जया बच्चन के साथ शाहरुख

बिग बी और किंग खान के बीच निजी रिश्ते चाहे कैसे भी हों, लेकिन बिग बी को किंग खान से हाल ही में माफी मांगनी पड़ी. कारण था फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के ऊपर जया बच्चन का बेतुका कमेंट.

फिल्म स्क्रीनिंग इवेंट के मौके पर जया बच्चन को 'हैप्पी न्यू ईयर' रत्ती भर भी पसंद नहीं आई और उन्होंने इस फिल्म को बेतुका और बेहूदा करार दे दिया. अमिताभ बच्चन ने तुरंत उसी समय शाहरुख खान को मैसेज भेजते हुए अपनी पत्नी के व्यवहार के लिए माफी मांगी. उन्होंने इस बात की पुष्ट‍ि भी की कि जया शाहरुख की और उनकी फिल्म की इंसल्ट नहीं करना चाहती थीं.

जया बच्चन के मुताबिक, 'फिल्म हैप्पी न्यू ईयर मुंबई में होने वाला सबसे बेतुका फिल्म इवेंट था. मैं इस फिल्म में अभिषेक के काम से भी बिल्कुल नाखुश हूं. मैंने ये फिल्म इसलिए देखी क्योंकि अभिषेक बच्चन इसका एक हिस्सा थे. मैंने उन्हें बोला भी है कि अगर वो कैमरे के सामने ऐसे बेवकूफों की तरह एक्टिंग कर सकते हैं, तो वाकई वो एक उम्दा कलाकार हैं. आजकल फिल्मों में जो बेहूदापन हो रहा है, मैं उसका हिस्सा नहीं हो सकती. यही कारण है कि मैंने फिल्में करना छोड़ दिया है. आज सिनेमा कला नहीं, बल्क‍ि सिर्फ बिजनेस बनकर रह गया है. '

अब यह तो स्पष्ट नहीं है कि आख‍िर शाहरुख की फिल्म पर किस बात का गुस्सा जया ने निकाला. लेकिल उनकी वजह से किंग खान के सामने उनके पति को शर्मिंदा जरूर होना पड़ा.

Advertisement
Advertisement