scorecardresearch
 

आंटी श्‍वेता नंदा के घर से मुंबई लौटी आराध्‍या बच्‍चन

अमिताभ बच्‍चन अपने पूरे परिवार ऐश्‍वर्या, आराध्‍या, अभिषेक और जया के साथ बेटी श्‍वेता नंदा के घर से मुंबई लौट आए हैं. पूरा बच्‍चन परिवार होली पर दिल्‍ली में था.

Advertisement
X
ऐश्‍वर्या और आराध्‍या
ऐश्‍वर्या और आराध्‍या

आराध्‍या बच्‍चन अपनी बुआ यानी श्‍वेता नंदा के साथ उनका जन्‍मदिन मनाकर अपने घर आ गई है. अमिताभ बच्‍चन अपने पूरे परिवार ऐश्‍वर्या, आराध्‍या, अभिषेक के साथ बेटी श्‍वेता नंदा के घर से मुंबई लौट आए हैं. पूरा बच्‍चन परिवार होली के मौके पर दिल्‍ली में था.

 

दरअसल, अमिताभ बच्‍चन का दिल्‍ली में होने एक और वजह बेटी श्‍वेता का जन्‍मदिन भी था, जो कि होली के दिन ही था.

 

अमिताभ ने ट्वीट करके अपने फैन्‍स को इस बारे में बताया भी था.

 

बुधवार को अमिताभ पूरे परिवार के साथ मुंबई लौटे. एयरपोर्ट पर आराध्‍या अपनी मां ऐश्‍वर्या के साथ पिंक टॉप और जीन्‍स में नजर आईं.

Advertisement
Advertisement