scorecardresearch
 

सास जया बच्‍चन से परेशान ऐश्‍वर्या पति अभिषेक और बेटी के साथ अलग घर में रहना चाहती हैं?

ऐश्‍वर्या अब अपने पति अभिषेक और बेटी आराध्‍या के साथ अलग घर में रहना चाहती हैं. ऐश्‍वर्या और जया बच्‍चन के बीच में अनबन चल रही है और यही कारण है वह अलग होना चाह रही हैं.

Advertisement
X

बॉलीवुड ब्‍यूटी ऐश्‍वर्या राय अब अमिताभ बच्‍चन का घर जलसा छोड़कर जाना चाहती हैं. ऐश्‍वर्या और अभिषेक पिछले छह सालों से संयुक्‍त परिवार की तरह अमिताभ बच्‍चन और जया बच्‍चन के साथ जलसा में रह रहे थे. अप्रैल 2007 में दोनों की शादी हुई और तब से सब खुशी-खुशी एक साथ रह रहे हैं, लेकिन खबरों की मानें तो घर में सबकुछ परफेक्‍ट नहीं है.


खबर के मुताबिक, ऐश्‍वर्या अब अपने पति अभिषेक और बेटी आराध्‍या के साथ अलग घर में रहना चाहती हैं. ऐश्‍वर्या और जया बच्‍चन के बीच में अनबन चल रही है और यही कारण है वह अलग होना चाह रही हैं.


दरअसल, जया बच्‍चन चाहती हैं कि ऐश्‍वर्या अपनी निजी और व्‍यवसायिक जीवन की सभी गतिविधियां उन्‍हें बताए, जो कि ऐश्‍वर्या को पसंद नहीं आ रहा है. यूं तो जब पूरा परिवार लोगों के सामने आता है तो खुश दिखता है पर अंदर की बात शायद कुछ और ही है.

Advertisement
Advertisement