scorecardresearch
 

हरिद्वार में सबसे ज्यादा सर्च की गईं सनी लियोन!

हरिद्वार की प्रसिद्धि भले ही देव भूमि के रूप में कायम हो लेकिन तकनीक ने एक और नया रिकार्ड हरिद्वार के नाम जोड़ दिया है. क्या आपको पता है कि देवभूमि हरिद्वार में इंटरनेट सर्फर ने इंटरनेट पर पोर्न स्टार सनी लियोन को सबसे ज्यादा सर्च किया?

Advertisement
X

हरिद्वार की प्रसिद्धि भले ही देव भूमि के रूप में कायम हो लेकिन तकनीक ने एक और नया रिकार्ड हरिद्वार के नाम जोड़ दिया है. क्या आपको पता है कि देवभूमि हरिद्वार में इंटरनेट सर्फर ने इंटरनेट पर पोर्न स्टार सनी लियोन को सबसे ज्यादा सर्च किया?
देखें सनी लियोन की हॉट तस्वीरें 

जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ है. इंटरनेट सर्च ट्रेंड के अनुसार भारत में सनी लियोन की-वर्ड सबसे ज्‍यादा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सर्च की गई और उत्तराखंड में देखें तो सबसे ज्‍यादा हरिद्वार के लोगों ने इस की-वर्ड को सर्च किया. सबसे मजेदार बात यह निकल कर आई है कि पोर्न स्टार के रूप में प्रसिद्ध सनी लियोन के चाहने वालों में हरिद्वार के अलावा पवित्र नगरी मथुरा, वाराणसी और अमृतसर के लोग शामिल हैं.
'जिस्म-2' की खातिर सनी लियोन का हॉट फोटोशूट 

सनी लियोन के जलवे और उनसे जुड़ी खबरों को इंटरनेट के माध्यम से पूरे देश में सर्च किया जाता है. लेकिन सनी लियोन सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में सर्च की जाती हैं. इसके बाद आता है उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का स्थान. सर्च ट्रेंड के अनुसार पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और यूपी के बाद सनी लियोन को सबसे ज्यादा पंजाब, झारखंड, बिहार, असम, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सर्च किया जाता है.
ट्विटर पर जारी की सनी लियोन ने हॉट तस्वीरें
एक चौंकाने वाली बात यह है कि सनी लियोन को सर्च करने वाले बड़े महानगरों में सिर्फ कोलकाता का नाम शामिल है. इसके अलावा जिन राज्यों की राजधानी में सनी को फॉलो करने वाले सबसे ज्यादा हैं उनमें अहमदाबाद, पटना, गुवाहाटी, लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर का नाम शुमार है.
सनी लियोन की बिकनी भी होगी नीलाम 

Advertisement

लिस्ट में शामिल इन नामों पर गौर कीजिए- सिलचर (असम), संगरूर और लुधियाना (दोनों पंजाब), जमशेदपुर और धनबाद (दोनों झारखंड), अंबाला, फरीदाबाद, पानीपत और गुड़गांव (सभी हरियाणा), शिमला (हिमाचल प्रदेश), कोटा और उदयपुर (राजस्थान). ये वो शहर हैं जो हैं तो छोटे लेकिन यहां भी सनी लियोन के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है.

विकास के मामले में अव्वल चल रहे गुजरात में भी सनी लियोन के दीवानों की कोई कमी नहीं है. यहां राजधानी के अलावा जिन शहरों में सनी लियोन को सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है वो हैं जामनगर, आनंद, भरूच, वलसाड, राजकोट, बड़ोदा और सूरत.

रियलिटी शो बिग बॉस में शामिल होने की खबरों से चर्चा में आईं सनी लियोन से जुड़े ये आंकड़े नवंबर 2011 से अगस्त 2012 तक के हैं.

Advertisement
Advertisement