scorecardresearch
 

लिली एलेन तंबू में मनाएगी हनीमून

पाप गायिका ग्लेस्टोनबरी संगीत समारोह के दौरान अपने पति सैम कूपर के साथ एक आलीशान तंबू में अपना हनीमून मनाने की योजना बना रही हैं.

Advertisement
X

पाप गायिका ग्लेस्टोनबरी संगीत समारोह के दौरान अपने पति सैम कूपर के साथ एक आलीशान तंबू में अपना हनीमून मनाने की योजना बना रही हैं.

सन ऑनलाइन की खबर के मुताबिक भवन निर्माता कूपर के साथ हाल ही में शादी करने वाली यह पॉप गायिका एक-एक हजार पाउंड के दो आलीशान तंबुओं में अपना हनीमून मनाएगी. विवाह के अवसर पर सैम ने यह राज खोला कि लिली पहले से ही गर्भवती है.

इस समारोह के आयोजक माइकल एवीस ने कहा, ‘मैं उनके लिए एक विशेष तंबू का बंदोबस्त करूंगा.’

Advertisement
Advertisement