scorecardresearch
 

गेमा ने फिल्‍मों से लिया ब्रेक

अदाकारा गेमा आरटर्टन कुछ समय तक रुपहले पर्दे पर दिखाई नहीं देंगी.

Advertisement
X
गेमा आरटर्टन
गेमा आरटर्टन

हॉलीवुड की सुंदर बाला और जेम्स बांड की फिल्मों में अभिनय के जौहर दिखा चुकीं अदाकारा गेमा आरटर्टन कुछ समय तक रुपहले पर्दे पर दिखाई नहीं देंगी.

दरअसल, वह अब अपना कुछ समय अपने नए पति के साथ बिताना चाहती हैं.टेलीग्राफ ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, तीन महीन पहले गेमा ने एक सेल्स मैनेजर से चुपचाव विवाह कर लिया था. अब वे अपनी शादी के पहले साल को अपने नए पति के साथ बिताना चाहती हैं और इसके लिए वह कुछ समय तक अभिनय से दूर ही रहेंगी.

Advertisement
Advertisement