scorecardresearch
 

फिल्म 'लिंगा' के निर्माताओं को नोटिस

मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिल फिल्म 'लिंगा' के निर्माताओं को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस जाने माने फिल्मकार के.आर. रवि रतिनम की ओर से दायर की गई लिखित याचिका पर जारी किया गया है.

Advertisement
X
Rajnikant
Rajnikant

मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिल फिल्म 'लिंगा' के निर्माताओं को नोटिस जारी किया है.यह नोटिस जानेमाने फिल्मकार के.आर. रवि रतिनम की ओर से दायर की गई लिखित याचिका पर जारी किया गया है. रजनीकांत की 3डी फिल्‍म 'कोचादेयान' का म्‍यूजिक लॉन्‍च

जिसमें उन्होंने 'लिंगा' के निर्माताओं पर फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगाया था. याचिका बुधवार को दायर की गई थी. जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत, 'लिंगा' के डायरेक्‍टर के.एस. रवि कुमार, कहानीकार बी. पोनकुमार और फिल्म निर्माता रॉकलिन वेंकटेश का भी नाम है. .रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने रचाया विवाह...

न्यायमूर्ति एम. वेणुगोपाल ने बुधवार को इस बाबत एक नोटिस जारी किया. मामले की अगली सुनवाई 19 नवंबर होगी. सोनाक्षी और रजनीकांत की 'लिंगा' का ट्रेलर रिलीज


Advertisement
Advertisement