scorecardresearch
 

सोनाक्षी और रजनीकांत की 'लिंगा' का ट्रेलर रिलीज

स्टारों के स्टार रजनीकांत की अगली फिल्म ‘लिंगा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. तमिल फिल्म 'लिंगा' में रजनीकांत के साथ बतौर एक्ट्रेस नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा. फिल्म में रजनीकांत डबल रोल में हैं. उनके अलावा जगपति बापू और अनुष्का शेट्टी का भी अहम किरदार है.

Advertisement
X
फिल्‍म के एक सीन में रजनीकांत और सोनाक्षी
फिल्‍म के एक सीन में रजनीकांत और सोनाक्षी

स्टारों के स्टार रजनीकांत की अगली फिल्म ‘लिंगा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. तमिल फिल्म 'लिंगा' में रजनीकांत के साथ बतौर एक्ट्रेस नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा. फिल्म में रजनीकांत डबल रोल में हैं. उनके अलावा जगपति बापू और अनुष्का शेट्टी का भी अहम किरदार है.

फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने कंपोज किया गया है. फिल्म को डायरेक्ट किया है के एस रविकुमार ने. 'लिंगा' 12 दिसंबर 2014 को रिलीज होगी.

देखें, रजनीकांत और सोनाक्षी सिन्हा की 'लिंगा' का ट्रेलर-

Advertisement
Advertisement