scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस एक वजह से बिग बॉस 11 नहीं जीते विकास, हार पर कही ये बात

इस एक वजह से बिग बॉस 11 नहीं जीते विकास, हार पर कही ये बात
  • 1/7
बिग बॉस-11 के सेकंड रनरअप विकास गुप्ता ने घर से बाहर आने के बाद खुलासा किया है कि आखिर क्यों वह शो को जीतने में कामयाब नहीं हो पाए. शिल्पा शिंदे और हिना खान से हारने की वजह का विकास ने कारण बताया है.
इस एक वजह से बिग बॉस 11 नहीं जीते विकास, हार पर कही ये बात
  • 2/7
हिना, शिल्पा के मुकाबले उन्हें कम वोट मिले. इस पर उन्होंने कहा, शिल्पा शिंदे इंडस्ट्री में 15 सालों से काम कर रही हैं. वहीं हिना भी 8 साल से इंडस्ट्री में है. उन दोनों की मेरे मुकाबले काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. मैंने तो यह भी नहीं सोचा था कि मैं शो में इतनी दूर तक आऊंगा. 

इस एक वजह से बिग बॉस 11 नहीं जीते विकास, हार पर कही ये बात
  • 3/7

शिल्पा के साथ लड़ाई पर वह बोले, मैं एक चैनल हेड कर रह था जिसपर उनका शो चल रहा था. उनके प्रोड्यूर उनसे खुश नहीं थे. शिल्पा दूसरे चैनल के साथ भी शो करना चाहती थीं. जो कि चैनल की पॉलिसी के खिलाफ था. मीटिंग में मैंने उनकी सैलरी डबल करने का ऑप्शन भी दिया था. फाइनल डिसीजन उनका था. बाद में प्रोडक्शन हाउस ने मुझे बताया कि उन्होंने शो छोड़ दिया है.
Advertisement
इस एक वजह से बिग बॉस 11 नहीं जीते विकास, हार पर कही ये बात
  • 4/7

विकास ने कहा, सलमान खान ने तक शिल्पा को कहा था कि विकास की कोई गलती नहीं है. वह इस बात को जानती थीं लेकिन अंत में आकर मानीं.

इस एक वजह से बिग बॉस 11 नहीं जीते विकास, हार पर कही ये बात
  • 5/7
शिल्पा के साथ काम करने पर उन्होंने कहा, प्रोफेशनली मैं किसी के साथ भी काम कर सकता हूं. मैंने यह बात शिल्पा को भी कही है. अभी मुझे पता चला कि वह मेरे साथ काम नहीं करना चाहती. लेकिन यह भी सच है कि उन्होंने मुझसे नेशनल टीवी पर वादा किया था. मुझे लगता है कि हम साथ में काम करेंगे.
इस एक वजह से बिग बॉस 11 नहीं जीते विकास, हार पर कही ये बात
  • 6/7

जब विकास से हिना खान के शो हारने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, हिना की कमेंटबाजी ने उन्हें नुकसान पहुंचाया. उन्होंने शो में किसी को नहीं बख्शा.
इस एक वजह से बिग बॉस 11 नहीं जीते विकास, हार पर कही ये बात
  • 7/7
खबर है कि वह जल्द ही एक वेब सीरीज प्रोड्यूस करने वाले हैं. जिसमें उनके अजीज दोस्त प्रियांक शर्मा होंगे. घर में विकास और प्रियांक के बीच हमेशा अनबन ही देखने को मिली. प्रियांक की दोस्ती हिना और लव के साथ दिखी. लेकिन अब बिग बॉस के घर में हुए सारे गिले शिकवे भूलकर विकास ने प्रियांक को माफ कर दिया है.

Advertisement
Advertisement