scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शाहरुख की बेटी का BIKINI अवतार, ग्लैमर को लेकर फिर चर्चा में

शाहरुख की बेटी का BIKINI अवतार, ग्लैमर को लेकर फिर चर्चा में
  • 1/7
शाहरुख खान की बेटी सुहाना हाल ही में अपनी महंगी ड्रेस के लिए ट्रोल हुईं थीं. शाहरुख संग एक पार्टी में 60 हजार की सुहाना की ड्रैस में पहुंची इस स्टारकिड ने खूब सुर्ख‍ियां बंटोरी. लेकिन अब सुहाना एक बार फिर अपने बीच स्टाइल के लिए चर्चा में हैं. सुहाना की हाल ही में बीच पर आराम फरमाते हुए एक तस्वीर वायरल हो रही है.
शाहरुख की बेटी का BIKINI अवतार, ग्लैमर को लेकर फिर चर्चा में
  • 2/7
सुहाना मां गौरी खान और भाई अबराम संग कैलिफोर्निया के मालिबू बीच पर एंजॉय करती नजर आईं. ये तस्वीर वहीं की है. सुहाना रॉयल ब्लू बिकिनी पहने रिलैक्स मूड में दिखीं.
शाहरुख की बेटी का BIKINI अवतार, ग्लैमर को लेकर फिर चर्चा में
  • 3/7
ऐसा पहली बार नहीं है जब सुहाना बिकिनी लुक में नजर आई हैं. इससे पहले भी सुहाना की बीच पर अबराम संग ये तस्वीर खूब वायरल हुई थी.
Advertisement
शाहरुख की बेटी का BIKINI अवतार, ग्लैमर को लेकर फिर चर्चा में
  • 4/7
इसमें कोई शक नहीं कि सुहाना परफेक्ट बिकिनी बॉडी गर्ल हैं. यही वजह है कि वह अपनी कर्वी बॉडी के साथ बिकिनी लुक में काफी कंफर्टेबल नजर आती हैं.
शाहरुख की बेटी का BIKINI अवतार, ग्लैमर को लेकर फिर चर्चा में
  • 5/7
सुहाना की सिर्फ बिकिनी पिक्स ही नहीं बल्कि पार्टी की तस्वीरें भी सुर्खियों में रहती हैं. इन तस्वीरों में अपनी फ्रेंड्स के साथ सुहाना खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं.
शाहरुख की बेटी का BIKINI अवतार, ग्लैमर को लेकर फिर चर्चा में
  • 6/7
सुहाना 17  साल की हैं और मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही है. सुहाना को डांसिंग और स्पोर्ट्स बेहद पसंद है.
शाहरुख की बेटी का BIKINI अवतार, ग्लैमर को लेकर फिर चर्चा में
  • 7/7
 सुहाना बिकनी में तस्वीरें जैसे मीडिया में सुर्ख‍ियां बन गईं थीं. जब शाहरुख से एक वेबसाइट ने इस बारे में उनका रिएक्शन जानना चाहा है तो वह बोले, 'क्या ये घटिया नहीं हैं? मेरी बेटी 16 साल की है और वो इस बात को लेकर काफी ऑक्वर्ड फील करने लगी. ये मेरा स्टारडम है कि इतनी छोटी सी बात को इतना बढ़ा दिया गया. यही किसी और की न्यूड तस्वीर से भी आपको कोई परेशानी न होती. लेकिन जो कि वो मेरी बेटी है इसलिए इस बात पर इतना बवाल किया गया.
Advertisement
Advertisement