scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कभी बिकिनी की Adjust,कभी पूल में RELAX,वायरल हुई थी प्रियंका की Photos

कभी बिकिनी की Adjust,कभी पूल में RELAX,वायरल हुई थी प्रियंका की Photos
  • 1/10
बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 18 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड बनने वाली प्रियंका ने बरेली के आर्मी स्कूल से हाई स्कूल किया था.
कभी बिकिनी की Adjust,कभी पूल में RELAX,वायरल हुई थी प्रियंका की Photos
  • 2/10
बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 18 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड बनने वाली प्रियंका ने बरेली के आर्मी स्कूल से हाई स्कूल किया था.
कभी बिकिनी की Adjust,कभी पूल में RELAX,वायरल हुई थी प्रियंका की Photos
  • 3/10
 इस कड़ी में हाल ही में उनकी हॉलीवुड फिल्म 'इंजट इट रोमाटिंक' की शूंटिंग की फोटोज वायरल हुई थी. इस फिल्म में वो एक योगा एम्बेसडर इसाबेला का रोल निभा रही हैं.  
Advertisement
कभी बिकिनी की Adjust,कभी पूल में RELAX,वायरल हुई थी प्रियंका की Photos
  • 4/10
 ये फिल्म न्यूयॉर्क शहर की एक आर्किटेक्ट नटाली की जिंदगी पर बेस्ड है, जो कि अपनी पहचान बनाने के लिए जूझ रही है.इस दौरान उसका सामना एक लुटेरे से होता है जो उसकी बेहोशी का फायदा उठाता है और जब तक वो होश में आती है तब तक उसकी जिंदगी तबाह हो जाती है.
कभी बिकिनी की Adjust,कभी पूल में RELAX,वायरल हुई थी प्रियंका की Photos
  • 5/10
इन फोटोज के बाद उनकी ब्लू बिकिनी की फोटोज भी काफी वायरल हुई थी. इन फोटोज में वह एड्रियाना लीमा (ब्राजील की सुपरमॉडल) के साथ साउथ मियामी बीच पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही थीं. एड्रियाना और प्रियंका दोनों बेस्टफ्रेंड हैं.
कभी बिकिनी की Adjust,कभी पूल में RELAX,वायरल हुई थी प्रियंका की Photos
  • 6/10
इससे पहले हॉलीवुड फिल्म बेवॉच के रिलीजिंग के वक्त प्रियंका चोपड़ा की मियामी बीच की फोटोज काफी वायरल हुई थी. इन फोटोज में उन्होंने ब्लैक बिकिनी पहनी थी. फोटोज में वह पूल से बाहर निकलकर बिकिनी एडज्सट कर रही थी.
कभी बिकिनी की Adjust,कभी पूल में RELAX,वायरल हुई थी प्रियंका की Photos
  • 7/10
बेवॉच के प्रमोशन के सिलसिले में बर्लिन (जर्मनी) में हैं. इस दौरान प्रियंका पीएम नरेंद्र मोदी से मिलीं. पीएम मोदी से मुलाकात की फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके बाद कई यूजर्स ने इस मुलाक़ात के दौरान उनके कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया था. 
कभी बिकिनी की Adjust,कभी पूल में RELAX,वायरल हुई थी प्रियंका की Photos
  • 8/10
इस ट्रोल के जवाब में प्रियंका ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया. देसी गर्ल ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की , जिसमें उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी है जिसमें उनकी टांगे साफ नजर आ रही थी.
कभी बिकिनी की Adjust,कभी पूल में RELAX,वायरल हुई थी प्रियंका की Photos
  • 9/10
इस साल मेट गाला 2017 के रेड कारपेट पर प्रियंका की ड्रेस के लिए हर तरफ उनका मजाक उड़ा था. न्‍यूयॉर्क में हुए मेट गाला 2017 के रेड कारपेट पर ट्रेंच कोर्ट फैशन कैरी करते हुए बॉलगाउन पहना. उनके इस ड्रेस का पीछे का हिस्सा काफी लंबा था. सोशल मीडिया पर प्रियंका के स्‍टाइल को लेकर लोगों ने अलग-अलग जोक्स शेयर किए गए.
Advertisement
कभी बिकिनी की Adjust,कभी पूल में RELAX,वायरल हुई थी प्रियंका की Photos
  • 10/10
वहीं, मैग्जीन 'मैक्सिम' के कवर के लिए किए गए फोटोशूट के चलते प्रियंका काफी ट्रोल हुई थी.  इस फोटोशूट मे वे अपने अंडरआर्म्स दिखाती नज़र आई. इस फोटो को इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के साथ साझा किया तो लोगों ने इसे फोटोशॉप्ड बताया.

इसके बाद प्रियंका ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट कर इसका करारा जवाब दिया. इस फोटो में प्रियंका अपने अंडरआर्म्स का प्रदर्शन किया. फोटो के जरिये उन्होंने दिखाने की कोशिश की है 'मैक्सिम' के कवर पेज पर उनके फोटो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.

Advertisement
Advertisement