प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म बेवॉच की रिलीज के बाद एक बार फिर स्विमिंग पूल वाली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
फोटो में प्रियंका चोपड़ा बिकिनी में रिलेक्स करती नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि प्रियंका की फिल्म बेवॉच रिलीज हो चुकी है. हालांकि, क्रिटिक्स से इसे पॉजीटिव रिस्पॉन्स नहीं दिया था. लेकिन प्रियंका के रोल की काफी तारीफ हो रही है.
फोटो में प्रियंका में लिखा- अगर सफल होना है तो आपकी हालिया कहानी में आपको जिस दायरे में बांधा जा रहा है आपको उसे तोड़ना होगा.जब तक आप खुद को सीमाओं में बांधकर रखते हैं, तब तक आप कभी आगे नहीं बढ़ सकते.
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा की ब्लैक बिकिनी वाली फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. कई फोटोज में वह एड्रियाना लीमा (ब्राजील की सुपरमॉडल) के साथ साउथ मियामी बीच पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही थीं.
ब्लैक के अलावा वह ब्लू बिकिनी में भी एड्रियाना के साथ स्पॉट हुई थी. एड्रियाना और प्रियंका दोनों बेस्टफ्रेंड हैं
बेवॉच फिल्म में प्रियंका निगेटिव रोल निभाया हैं. इस फिल्म के कुछ सीन्स में प्रियंका को बिकिनी में देखा जाएगा.
वहीं, प्रियंका का हॉलीवुड सीरियल 'क्वांटिको' का तीसरे सीजन भी आने वाला है. इसके लिए वह काफी एक्साइटेड भी हैं.
उन्होंने ट्वीट किया, "'क्वांटिको' के तीसरे सीजन के लिए एक्साइटेड हूं. उन सभी के लिए बधाई, जिन्होंने इसे संभव बनाया.
एलेक्स पेरिस (प्रियंका के रोल का नाम) जल्दी वापस लौटेगी.
खैर भले ही प्रियंका हॉलीवुड में धूम मचा रही हो, लेकिन इंडिया में देसी गर्ल के फैन उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.