बिग बॉस सीजन और नच बलिए की कॉन्टेस्टेंट मोनालिसा अपने शेड्यूल और काम से ब्रेक लेकर इन दिनों पति विक्रांत के साथ मलेशिया में छुट्टियां बिता रही हैं. उन्होंने अपनी इस वेकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
पूल में रिलैक्स करतीं मोना की ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों से लग रहा है कि उन्होंने थोड़ा वजन भी घटा लिया है. मोनालिसा ने पूल साइड की इन फोटोज में वह बिकिनी में नजर आ रही हैं.
बता दें कि वह बिग बॉस के घर में भी मोना पूल मस्ती कर चुकी हैं. शो के दौरान उनका और स्वामी ओम का एक 'पूल ड्रामा' खबरों में छाया रहा था. इस एपिसोड में स्वामी ओम 'बेटी' मोना के साथ पूल में 'स्नान' करते दिख रहे थे.
इससे पहले नच बलिए सीजन-8 से बाहर होने के बाद मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूज इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं. मोना और विक्रांत लगातार अपने इस वेकेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में मोनालिसा वजन कम करने के वजह से चर्चा में आ गई थीं. उन्होंने कुछ ही महीनों में 10 किलो वजन कम कर लिया. उनकी पुरानी ओर लेटेस्ट फोटोज को देखकर उनकी बॉडी में आए बदलाव को साफ देखा जा सकता है.
मोनालिसा के मुताबिक, जब वे 'बिग बॉस' के घर में एंटर हुईं, तब उनका वजन 70 किलो था. लेकिन जब बाहर आईं तो वे 63 किलो की थीं. बकौल मोनालिसा, "कॉन्सटेंट डांस प्रैक्टिस और हैल्दी डाइट प्लान से अब मैं खुद फिट रख रही हूं.
इस साल जनवरी में बिग बॉस-10 के घर से बाहर आने के बाद मोना अपनी भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग करने लगी. इसके बाद इस कपल ने नच बलिए सीजन-8 में हिस्सा लिया.
मोनालिसा 'बिग बॉस' के घर में अपने पति के साथ शादी करने के बाद सुर्खियों में आई थीं. इसके बाद मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी 'नच बलिए 8' से 2 हफ्ते के बाद ही बाहर हो गई थी.
मोनालिसा का जन्म बंगाली हिंदू परिवार में हुआ और उनका असली नाम अंतरा बिस्वास है. अंकल के कहने पर अंतरा ने अपना नाम बदला और मोनालिसा बन गईं.मोनालिसा 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
इतना ही नहीं, उन्होंने 'अब बस', 'एक ही भूल', मेरी लाइफ में उसकी वाइफ' और 'एक चतुर नार' जैसी कई बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है. मोनालिसा ने 2005 में अजय देवगन और सुनील शेट्टी स्टारर 'ब्लैकमेल' से बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म में वे एक आइटम गर्ल के रोल में थीं.