scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अंबानी की पार्टी में एक्स के साथ दिखीं श्रद्धा कपूर, घंटों चली बात

अंबानी की पार्टी में एक्स के साथ दिखीं श्रद्धा कपूर, घंटों चली बात
  • 1/8
श्रद्धा कपूर अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ फिर एक बार दोस्ती का हाथ बढ़ा रही हैं. यहां आदित्य रॉय कपूर की बात हो रही है. दोनों पहली बार 2013 में आशिकी-2 के सेट पर मिले थे. धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. तीन साल डेट करने के बाद 2016 में इनका ब्रेकअप हो गया. अब श्रद्धा कपूर हाल ही में एक पेज थ्री पार्टी में आदित्य के साथ दो घंटे तक बतियाती नजर आई हैं.
अंबानी की पार्टी में एक्स के साथ दिखीं श्रद्धा कपूर, घंटों चली बात
  • 2/8
ये मुकेश अंबानी की पेज थ्री पार्टी थी. इसमें करीना कपूर, करण जौहर, रितिक रोशन सहित तमाम सितारे पहुंचे थे. श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर भी इस पार्टी में मेहमान थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रद्धा ने इस पार्टी में अपने एक्स के साथ एक कोने में दो घंटे तक बातें कीं.
अंबानी की पार्टी में एक्स के साथ दिखीं श्रद्धा कपूर, घंटों चली बात
  • 3/8
श्रद्धा जब पार्टी से जाने को थीं, तब आदित्य ने उनसे गेट पर मुलाकात की. उन्होंने अपना ड्रि‍ंक साइड में रखा और श्रद्धा के साथ उनकी कार तक गए. इसी दौरान दोनों ने लंबे समय तक बातचीत की. श्रद्धा ने हग कर आदित्य को व‍िदाई दी.
Advertisement
अंबानी की पार्टी में एक्स के साथ दिखीं श्रद्धा कपूर, घंटों चली बात
  • 4/8
श्रद्धा और आदित्य की जोड़ी इस साल आई फिल्म ओके जानू में भी नजर आई थीं. फिल्म में दोनों ने कई इंटीमेट सीन भी फिल्माए थे.
अंबानी की पार्टी में एक्स के साथ दिखीं श्रद्धा कपूर, घंटों चली बात
  • 5/8
आदित्य के बारे में कई बार खबरें आईं कि वे श्रद्धा से मिलने उनके अपार्टमेंट पहुंचे हैं. एक बार वे रात 10 बजे अपनी बीएमडबल्यू कार में श्रद्धा की बिल्डिंग के नीचे पहुंचे थे. लेकिन जैसे ही आदित्य को पता चला कि वहां मीडिया मौजूद है तो थोड़ी देर इंतजार के बाद वह अंदर चले गए. रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य की कार अगले दिन सुबह तक श्रद्धा की बिल्डिंग के पार्किंग एरिया में मौजूद थी.
अंबानी की पार्टी में एक्स के साथ दिखीं श्रद्धा कपूर, घंटों चली बात
  • 6/8
बता दें कि श्रद्धा कपूर के बारे में पहले रॉक ऑन-2 के दौरान यह भी खबरें आई कि वे फरहान अख्तर को डेट कर रही हैं. यहां तक कहा गया कि जब श्रद्धा फरहान के घर थीं, तब आधी रात को उनके पिता शक्त‍ि कपूर उन्हें वापस घर लाए थे.
अंबानी की पार्टी में एक्स के साथ दिखीं श्रद्धा कपूर, घंटों चली बात
  • 7/8
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फरहान अख्तर को मोहित सूरी ने श्रद्धा के अपोजिट एक फिल्म ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने अपने लिंकअप की अफवाहों के कारण इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया.  
अंबानी की पार्टी में एक्स के साथ दिखीं श्रद्धा कपूर, घंटों चली बात
  • 8/8
बताया गया कि फरहान और आदित्‍य एक पार्टी में एक दूसरे से उलझ गए थे. आदित्‍य और श्रद्धा कपूर विशेष फिल्‍म्‍स के 30 साल पूरे होने पर महेश भट्ट द्वारा दी गई पार्टी में पहुंचे थे.इसी दौरान फरहान और आदित्य के विवाद की खबरें सामने आईं.
Advertisement
Advertisement