scorecardresearch
 

FilmWrap: KBC का हिस्सा बनेगी ये चैंपियन, रणवीर सिंह बनेंगे कपिल देव

फिल्मी दुनिया से जुड़ी खबरों से अपडेट रहना अगर आपको पसंद हैं. लेकिन आज की बॉलीवुड दुनिया की बड़ी खबरों के बारे में पढ़ नहीं पाएं हैं तो यहां जानें KBC से लेकर सलमान खान की पहली सैलरी तक की पूरी जानकारी एक ही जगह...

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह
अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह

फिल्मी दुनिया से जुड़ी खबरों से अपडेट रहना अगर आपको पसंद हैं. लेकिन आज की बॉलीवुड दुनिया की बड़ी खबरों के बारे में पढ़ नहीं पाएं हैं तो यहां जानें KBC से लेकर सलमान खान की पहली सैलरी तक की पूरी जानकारी एक ही जगह...

अब ये हस्ती बनेगी KBC का हिस्सा, बिग बी भी हैं इनके फैन

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन-9 एक महीने से भी कम समय में टीआरपी की रेस में सबसे आगे निकल गया है. इस बार इस शो में एक खास सेगमेंट नई चाह नई राह जोड़ा गया है. हर हफ्ते इस सेगमेंट में समाज और देश की तरक्की के लिए काम करने वाली हस्तियों को बुलाया जाता है. इसमें महिला क्रिकेटर मिताली राज और उनकी टीम, सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार जैसी हस्तियां नजर आ चुकी हैं. जल्द ही इस सेगमेंट में खेल की दुनिया से एक जानी-मानी हस्ती भी नजर आने वाली है. अमिताभ बच्चन ने खुट ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. अमिताभ के ट्वीट की मानें, तो बैडमिंटन चैंपियन पी.वी.सिंधु जल्द ही उनके शो का हिस्सा बनेंगी.

Advertisement

रणवीर सिंह बनेंगे कपिल देव, 1983 वर्ल्ड कप पर बन रही है फिल्म

अभिनेता रणवीर सिंह जल्द ही एक नए किरदार में नजर आएंगे. रणवीर क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में दिखाई देंगे. आपको बता दें कि साल 1983 में जीते गए पहले वर्ल्ड कप पर बन रही फिल्म '1983' की मुम्बई में ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई. इस अनाउंसमेंट के दौरान 1983 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान की लगभग पूरी क्रिकेट टीम इस इवेंट में मौजूद थी. कपिल देव, संदीप पाटिल, कीर्ति आजाद, श्रीकांत जैसे क्रिकेटर्स ने यहां कई राज खोले और बीते दिनों को याद किया. वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए उस मैच के कई ऐसे किस्से है जो आम लोगो को नहीं पता और अब उन्ही किस्सों को बड़े पर्दे पर कबीर खान उतारेंगे. फैंटम फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा बाकी क्रिकेर्ट्स की भूमिका में कौनसे कलाकार होंगे इस पर सभी की नजरें हैं.

सलमान खान की पहली सैलरी थी 75 रु, अब एक TV एपिसोड का लेते हैं 11 करोड़

सलमान खान आज हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. खबरों के मुताबिक उन्हें 'बिग बॉस 11' के एक एपिसोड के लिए 11 करोड़ रुपये मिल रहे हैं, लेकिन उनकी पहली सैलरी महज 75 रुपये थी. पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया- मेरी पहली सैलरी 75 रुपये थी. मैं ताज होटल के किसी शो में ग्रुप में डांस कर रहा था. मेरा कोई दोस्त वहां डांस कर रहा था. वो मुझे वहां ले गया. मैंने फन के लिए ये किया था. इसके बाद एक सॉफ्ट ड्रिंक ब्रॉन्ड के लिए मुझे 750 रुपये मिले. उसके बाद बहुत समय तक 1500 रुपये मिलते रहे. 'मैंने प्यार किया' के लिए मुझे 31,000 रुपये मिले थे, लेकिन बाद में उसे बढ़ा कर 75000 रुपये कर दिया गया था.

Advertisement

बजट के मुकाबले बड़ी हिट साबित हुई न्यूटन, ये है हर रोज की कमाई

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 96 लाख रुपये कमाने वाली राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन ने 6 दिनों के अंदर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है. इसे माउथ पब्लिसिटी का खूब फ़ायदा मिलता दिखाई दे रहा है. ये फिल्म भारत की ओर से ऑस्कर्स में भेजी जा रही है. शुरुआत में फिल्म को 350 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म की सफलता के बाद और 450 स्क्रीन्स पर इसके शोज बढ़ाए गए. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ न्यूटन ने शुक्रवार को 96 लाख, शनिवार को 2.52 करोड़, रविवार को 3.42 करोड़ सोमवार को 1.31 करोड़ मंगलवार को 1.34 करोड़ और बुधवार को 1.18 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म की कुल कमाई 10.73 करोड़ हो चुकी है.

दुनिया की टॉप 100 महिलाओं की लिस्ट में नवाजुद्दीन की मां भी

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरुन्निसा सिद्दीकी को दुनिया भर की टॉप 100 महिलाओं में शामिल किया गया है. बीबीसी ने 2017 की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची जारी की है. इसमें अलग-अलग देशों की महिलाएं शामिल हैं, इसमें ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली नवाज की मां भी एक हैं. अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा है- एक छोटे से गांव के रुढ़िवादी परिवार से होने के बावजूद इस महिला ने सारी मुसीबतों से जमकर लड़ा. आज वो साल की सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी मां 65 साल की हैं और यूपी के छोटे से गांव से ताल्लुक रखती हैं. उनका मानना है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती.

Advertisement
Advertisement