scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस में लड़ते रहे शिल्पा-विकास, अब साथ में पार्टी करते दिखे

बिग बॉस में लड़ते रहे शिल्पा-विकास, अब साथ में पार्टी करते दिखे
  • 1/6

बिग बॉस में कोल्ड वॉर और नोकझोंक का रिलेशन शेयर करने वाले विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे इन दिनों कई मौकों पर साथ दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में वे बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट सब्यसाची सत्पथी के बर्थडे सेलिब्रेशन में एकसाथ पार्टी करते दिखे. दोनों की साथ मे क्लिक हुईं ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
बिग बॉस में लड़ते रहे शिल्पा-विकास, अब साथ में पार्टी करते दिखे
  • 2/6

शिल्पा-विकास को साथ में देखकर ऐसा लगा जैसे ये कितने अच्छे दोस्त हो. बिग बॉस से बाहर आते ही दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करते दिखते हैं. सब्यसाची की बर्थडे पार्टी में शिल्पा-विकास के अलावा पुनीश शर्मा, बंदगी कालरा, महजबी भी स्पॉट हुए.
बिग बॉस में लड़ते रहे शिल्पा-विकास, अब साथ में पार्टी करते दिखे
  • 3/6
शिल्पा के भाई आशुतोष के साथ सेल्फी लेते हुए पुनीश शर्मा, बंदगी कालरा.
Advertisement
बिग बॉस में लड़ते रहे शिल्पा-विकास, अब साथ में पार्टी करते दिखे
  • 4/6
शिल्पा और बंदगी ने बिग बॉस में भी अच्छा बॉन्ड शेयर किया था. बंदगी शिल्पा की जीत के लिए सपोर्ट करती हुई दिखी थीं.
बिग बॉस में लड़ते रहे शिल्पा-विकास, अब साथ में पार्टी करते दिखे
  • 5/6
पुनीश के साथ शिल्पा शिंदे. दोनों शो के अंत तक एक-दूसरे के साथ रहे. पुनीश ने बिग बॉस में हर कदम पर शिल्पा का साथ दिया.
बिग बॉस में लड़ते रहे शिल्पा-विकास, अब साथ में पार्टी करते दिखे
  • 6/6

सब्यसाची की पार्टी में एक हैरान करने वाली बात हुई. दरअसल, मीडिया के सामने जब शिल्पा से विकास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाक में कहा, कौन है विकास गुप्ता? इसके बाद सभी लोग हंसने लगे, वहीं विकास के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ गई.

Advertisement
Advertisement