आखिरकार, बिग बॉस11 की विजेता का ताज शिल्पा शिंदे के सिर सज गया. 105 दिन चले इस शो में शिल्पा बाकी 18 कंटेस्टेंट को पछाड़कर विजेता बनी हैं. उन्होंने टास्क से लेकर वोटिंग तक में बाजी मारी. इन 5 कारणों से ये खिताब शिल्पा को मिला है.
1. शिल्पा निर्माताओं की जरूरत के हिसाब से सबसे विवादास्पद चेहरा थीं. शुरू में उन्होंने प्रोड्यूसर विकास गुप्ता से झगड़ा कर शो को काफी टीआरपी दिलाई. विकास गुप्ता और शिल्पा के बीच होने वाली बयानबाजी से दर्शक लंबे समय तक शो में इंगेज रहे. इस लिहाज से शिल्पा एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट बनकर उभरी.
2. महाराष्ट्र के बड़े शहर मुंबई, नागपुर, पुणे आदि में मराठियों के बीच शिल्पा की बड़ी फैन फॉलोइंग है. इन शहरों में बिग बॉस के फॉलोअर्स भी अधिक हैं. इसलिए उन्हें वोट भी दूसरे कंटेस्टेंट से ज्यादा मिले.
3. शिल्पा ने मां जैसी जिम्मेदारी संभालकर सभी कंटेस्टेंट के ऊपर बड़ा दांव खेला. वे अपनी छवि सभी कंटेस्टेंट की देखभाल करने वाली कंटेस्टेंट के रूप में बनाने में सफल रहीं. चाहे कोई उनका विरोधी ही क्यों न हो.
4. शिल्पा खुलकर ये बात स्वीकार की कि ये एक गेम है और वे इसे जीतने के लिए खेल रही हैं. उन्होंने कई बार अपनी चतुराई साबित की, फिर चाहे वो हितेन के खिलाफ वोटिंग हो या फिर अर्शी से आखिरी वक्त पर विवाद करना.
5. उन्होंने अपने शो भाबीजी घर पर हैं से देशभर में अलग पहचान बनाई. वे शो में एक खूबसूरत चेहरा भी थी, जिसका फायदा उन्हें वोटिंग में मिला. सोशल मीडिया पर उनके पक्ष में भरपूर माहौल बना.