आकाश ददलानी घर से बाहर आने के बाद हर उस बात का खुलासा कर रहे हैं, जो
उन्होंने घर में किया और बोला. आकाश ने शिल्पा से कहा था कि यदि वे 25 साल
की होती तो वे उनसे शादी कर लेते. शिल्पा 40 साल की है. अब आकाश ने बताया
है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा.
आकाश ने कहा कि शिल्पा 40 साल की हैं और वे 24 साल के, इसलिए वे उन्हें बहन ही बना सकते हैं. उन्होंने शिल्पा से शादी की बात इसलिए कही थी, क्योंकि वे ये सब सुनकर हंसती थीं, जो उन्हें अच्छा लगता था. ये एक मजाक था, जो वह तब करते थे, जब शिल्पा मायूस होती हैं.
उन्होंने कहा कि पुनीश उनके भाई हैं और वे उन्हें जीतते देखना चाहते हैं.
बता दें कि आकाश इस शो से आखिरी सप्ताह में बाहर हो गए हैं. वे अंतिम पांच
कंटेस्टेंट में शामिल थे.
आकाश ने कहा, बिग बॉस में मेरी जर्नी बेहद अमेजिंग रही, ये मस्ती से भरी थी. मुझे लगता है कि हर किसी को लाइफ में एक बार बिग बॉस में जरूर जाना चाहिए. यहां हर बंदा कंटेस्टेंट है, कोई सेलेब्रिटी या कॉमनर नहीं है.
आकाश ने बचे हुए कंटेस्टेंट को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने बताया कि जो बंदा सबसे अच्छा खेलेगा, वहीं विनर बनेगा.
आकाश शो से निकाले जाने के बाद भी अपने इस दावे पर कायम रहे कि वे सबसे अच्छे एंटरटेनर थे. उन्होंने तीन महीने लोगों का मनोरंजन किया. चाहे टास्क की बात हो या लड़ाई झगड़े की कहीं भी वे पीछे नहीं रहे.