बिग बॉस 11 सीजन के फिनाले में तीन दिन बचे हैं और इस शो के दर्शकों की जुबां पर अब एक ही सवाल है, आखिर कौन होगा बिग बॉस विनर? सोशल मीडिया पर इस सीजन के विनर को लेकर हो रही चर्चाओं में सबसे ऊपर अभी तक शिल्पा शिंदे का नाम ही सामने आ रहा है. यहां एक बात ये भी नहीं भूलनी चाहिए कि बिग बॉस इस शो में अपने हैरान कर देने वाले ट्विस्ट्स के लिए जाने जाते हैं.
शायद फिनाले से ठीक कुछ दिन पहले बिग बॉस एेसी डील या टास्क ले आएं जिसे जानकर ये जानना और भी मुश्किल हो जाए कि आखिर शो का विनर कौन होगा? जैसे किस्पेशल ब्रीफ केस टास्क.
अकसर बिग बॉस हाउस में देखने को मिला है कि एक वक्त ऐसा जरूर आता है जब बिग बॉस घरवालों का ध्यान विनिंग ट्रॉफी से हटाकर एक और खास चीज की ओर बांट देते हैं. बात कर रहे हैं कैश से लैस ब्रीफ केस की. जिसे पाने का बिग बॉस एक ऑफर देते हैं. जो इस ब्रीफ केस को पाता है उसे गेम छोड़कर जाना होता है.
अब सवाल ये उठता है कि अगर बिग बॉस ने ऐसा ही कुछ किया और शो की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बनकर उभरी शिल्पा शिंदे ने उस ब्रीफ केस को लेकर फिनाले से बाहर होने का मन बना लिया तो? फिर बचे तीन विनर्स हिना, विकास और पुनीश. इन तीनों में से सबसे ज्यादा चांस किसी कंटेस्टेंट के विनर बनने का है तो वो हैं विकास गुप्ता.
सोशल मीडिया पर शिल्पा शिंदे के बाद फैन्स वोटिंग में विकास का नाम ही सामने आ रहा है. एक बात तो तय है कि विकास इस शो को हर हाल में जीतना चाहते हैं. ऐसा अर्शी ने भी कहा था कि विकास को प्राइज मनी का लालच नहीं है बल्कि वो बस विनर बनना चाहते हैं.
यही नहीं जहां विकास और अकाश की जोड़ी बन चुकी है वहीं इस शो के आखिरी पड़ाव में पुनीश और शिल्पा घर की नई दोस्त जोड़ी बनकर सामने आए हैं. पुनीश का शिल्पा को फुल सपोर्ट मिल रहा है. एक तरह से पुनीश भी शायद ये मान चुके हैं कि अब घर में विनर ट्रॉफी के दो ही मुख्य दावेदार हैं शिल्पा और विकास.
बात करें हिना खान की, तो वह शिल्पा और विकास के साथ लगातार हो रहे उनके झगड़ों के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. हाल ही में सामने आए बिग बॉस के एक अनसीन वीडियो में उनका शिल्पा शिंदे को कॉल गर्ल कहना उनके व्यवहार के स्तर पर सवाल खड़ा करता है. ऐसे में उनके विनर बनने की आशंका अब विकास के मुकाबले कम नजर आ रही है.