scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शिल्पा को 'कॉल गर्ल' बोलने पर हिना ने दी सफाई

शिल्पा को 'कॉल गर्ल' बोलने पर हिना ने दी सफाई
  • 1/7
कुछ दिनों पहले बिग बॉस में हिना खान ने शिल्पा शिंदे को कॉल गर्ल कह दिया था, जिससे उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. अब इस मामले पर घर से बाहर निकलने के बाद हिना खान ने सफाई दी है.
शिल्पा को 'कॉल गर्ल' बोलने पर हिना ने दी सफाई
  • 2/7
हिना का कहना है कि वो सबकी बहुत रिसपेक्ट करती हैं. कॉल गर्ल बहुत ही भारी शब्द है. मैं किसी को भी गलत या बुरा नहीं कहूंगी.
शिल्पा को 'कॉल गर्ल' बोलने पर हिना ने दी सफाई
  • 3/7
हिना के इस कमेंट पर शिल्पा के भाई ने कहा था कि हिना ने क्या कहा अभी यह तो साफ नहीं है, लेकिन कुछ जरूर खराब बोला है, जिस वजह से वीडियो को म्यूट करना पड़ा है. हिना हमेशा शो में कहती हैं कि लड़की होकर दूसरी लड़की के बारे में गलत नहीं कहना चाहिए तो उन्होंने ऐसा कैसे बोल दिया.
Advertisement
शिल्पा को 'कॉल गर्ल' बोलने पर हिना ने दी सफाई
  • 4/7
जब विकास ने उन्हें चालू कह दिया था तब उन्होंने इतना हंगामा मचा दिया था, जबकि वो उन्होंने दूसरे संदर्भ में कहा था. हिना को अपनी गलती का एहसास होना चाहिए और आगे के सीजन में आने वाले कंटेस्टेंट्स को भी ऐसी भाषा का प्रयोग करने से पहले सतर्क रहना चाहिए.
शिल्पा को 'कॉल गर्ल' बोलने पर हिना ने दी सफाई
  • 5/7
हिना की इस बात से टीवी सेलेब्स काफी नाराज हैं और शि‍ल्पा के फैंस भी उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.
शिल्पा को 'कॉल गर्ल' बोलने पर हिना ने दी सफाई
  • 6/7
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले बिग बॉस से हिना का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो शिल्पा को कॉल गर्ल कहती दिखाई दे रही थीं. वीडियो में हिना कह रही थीं- मैंने बोला ना वो बात ऐसे करती है, जैसे... कॉल गर्ल वर्ड को म्यूट कर दिया गया था. हालांकि सोशल मीडिया पर हिना के फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने कॉल गर्ल नहीं, चॉल गर्ल कहा था.
शिल्पा को 'कॉल गर्ल' बोलने पर हिना ने दी सफाई
  • 7/7
बिग बॉस के घर पर दिए अपने कई बयानों पर हिना खान अब तक सफाई दे चुकीं हैं. उन्होंने साक्षी तंवर के बयान पर भी यह कहा था कि मेरी बातों को गलत तरीके से दिखाया गया. फिलहाल शो खत्म हो चुका है, लेकिन शो से जुड़ा ड्रामा अब तक जारी है.
Advertisement
Advertisement