scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शिल्पा के गुस्से पर हिना का हैरान करने वाला जवाब, ये कहा...

शिल्पा के गुस्से पर हिना का हैरान करने वाला जवाब, ये कहा...
  • 1/8
शिल्पा शिंदे और हिना खान के बीच का विवाद घर से निकलने के बाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा था कि वह हिना से अपनी जिंदगी में दोबारा कभी नहीं मिलना चाहती. साथ ही यह इल्जाम भी लगाया कि हिना ने उन्हें घर में एक नौकरानी की तरह ट्रीट किया है. अब इसी बात पर हिना ने शिल्पा को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
शिल्पा के गुस्से पर हिना का हैरान करने वाला जवाब, ये कहा...
  • 2/8
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में हिना ने कहा कि शिल्पा ने जो कहा वह उनके विचार हैं. मेरी दिल में उनके लिए कुछ गलत नहीं है. मैं तो उनके साथ काम करने को तक तैयार हूं.
शिल्पा के गुस्से पर हिना का हैरान करने वाला जवाब, ये कहा...
  • 3/8
हिना खान ने कहा कि शिल्पा अक्सर कहती रहती थीं कि वो बिग बॉस का शो जीतेंगी. इसलिए मैं भी उन्हें कहती थी कि तुम ही जीतोगी.

Advertisement
शिल्पा के गुस्से पर हिना का हैरान करने वाला जवाब, ये कहा...
  • 4/8

घर में शिल्पा के साथ हुए RO पानी विवाद पर हिना ने कहा गंदा पानी पीने से शिल्पा का पेट खराब नहीं होता था. लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं था. हो सकता है कि वह काफी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं.

शिल्पा के गुस्से पर हिना का हैरान करने वाला जवाब, ये कहा...
  • 5/8
साउथ इंडियन हीरोइनों को मोटी कहने पर हिना खान ने सफाई देते हुए कहा कि मैं अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात कर रही थीं. मैं साउथ इंडस्ट्री की बहुत इज्जत करती हूं. मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया.
शिल्पा के गुस्से पर हिना का हैरान करने वाला जवाब, ये कहा...
  • 6/8
साक्षी तंवर को भैंगी कहने पर एक्ट्रेस ने कहा, मैं उन्हें ऐसा कुछ नहीं कहा. मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं. वह इंडस्ट्री की सबसे मंझी हुई अदाकारा हैं. अगर आप वीडियो को गौर से देखें तो आपको पता चलेगा कि मैंने ऐसा कहने से मना किया था.
शिल्पा के गुस्से पर हिना का हैरान करने वाला जवाब, ये कहा...
  • 7/8
शिल्पा को कॉल गर्ल कहने पर हिना ने सफाई देते हुए कहा, कॉल गर्ल बहुत ही भारी शब्द है. मैं हर किसी के काम का सम्मान करती हूं. इस तरह के कमेंट मैंने कभी पास नहीं किए.
शिल्पा के गुस्से पर हिना का हैरान करने वाला जवाब, ये कहा...
  • 8/8

एंटरटेनमेंट की रात में ना जाने पर हिना ने कहा, शि‍ल्पा की वजह से मेरा शो में नहीं जाना, इन सब बातों में कोई सच्चाई नहीं है. मैं अपनी फॅमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करना चाहती हूं.
Advertisement
Advertisement