scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पुनीश बोले- 'आकाश को मेरे और उसके बीच बंदगी बर्दाश्त नहीं

पुनीश बोले- 'आकाश को मेरे और उसके बीच बंदगी बर्दाश्त नहीं
  • 1/7
बिग बॉस फिनाले वीक में जो कुछ भी देखने और सुनने को मिल रहा है वाे बेहद सरप्राइजिंग है. बिग बॉस 11 का अब हर एपिसोड और भी मजेदार होता जा रहा है. कंटेस्टेंट की मीडिया से बातचीत में जो भी बातें निकलकर सामने आईं हैं वो भी खूब सुर्ख‍ियां बंटोर रही हैं.
पुनीश बोले- 'आकाश को मेरे और उसके बीच बंदगी बर्दाश्त नहीं
  • 2/7
इस बातचीत के दौरान पुनीश ने अपने और आकाश की फ्रेंडशि‍प को लेकर कई खुलासे किए हैं. पुनीश ने कहा कि आकाश उनके लिए इतने पागल हैं कि वह उनके साथ घर में किसी और नहीं देख सकते.
पुनीश बोले- 'आकाश को मेरे और उसके बीच बंदगी बर्दाश्त नहीं
  • 3/7
पुनीश ने कहा कि आकाश ददलानी उनके लिए इतने पोजेसि‍व हैं कि वो अपने और उनके बीच बंदगी कालरा को भी बर्दाश्त नहीं कर सकते.
Advertisement
पुनीश बोले- 'आकाश को मेरे और उसके बीच बंदगी बर्दाश्त नहीं
  • 4/7
इस प्रेसकॉन्फ्रेंस में आकाश डडलानी शि‍ल्पा के खि‍लाफ जहर उगलते दिखे लेकिन वहीं उनके दोस्त पुनीश शि‍ल्पा को सपार्ट करते नजर आए.
पुनीश बोले- 'आकाश को मेरे और उसके बीच बंदगी बर्दाश्त नहीं
  • 5/7
यही नहीं पुनीश को छोड़ जब आकाश, विकास और हिना शि‍ल्पा पर बरस पड़े तब शि‍ल्पा अपने आंसू नहीं रोक पाईं.
पुनीश बोले- 'आकाश को मेरे और उसके बीच बंदगी बर्दाश्त नहीं
  • 6/7
उस दौरान भी पुनीश ने दोस्त आकाश नहीं बल्कि अपनी हाल ही में अजीज दोस्त बनी शि‍ल्पा का साथ दिया.
पुनीश बोले- 'आकाश को मेरे और उसके बीच बंदगी बर्दाश्त नहीं
  • 7/7
वीकेंड का वार में शि‍ल्पा के आकाश के बारे में कहा भी था कि बिग बॉस शो के बाद अगर मैं किसी को मिस नहीं करेंगी तो वो हैं आकाश डडलानी. शायद शि‍ल्पा की इसी कड़वाहट का बदला आकाश ने मीडिया के सामने लिया.  यहां अब सवाल ये भी उठता है कि क्या अब पुनीश ने आकाश से दोस्ती तोड़ शि‍ल्पा को पूरी तर‍ह से सपोर्ट करने का फैसला कर लिया है.
Advertisement
Advertisement