scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस में बड़ा ट्विस्ट, इन 2 एक्स-कंटेस्टेंट की होगी दोबारा एंट्री

बिग बॉस में बड़ा ट्विस्ट, इन 2 एक्स-कंटेस्टेंट की होगी दोबारा एंट्री
  • 1/7
बिग बॉस में एकबार फिर से धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है, जिससे शो को काफी मसाला मिलेगा. शो के एक्स कंटेस्टेंट रहे दो सदस्यों के फिर से घर में एंट्री करने की खबरें आ रही हैं. आखिरी दिनों में शो को और मजेदार बनाने के लिए मेकर्स ने यह फॉर्मूला अपनाया है. दो-एक्स कंटेस्टेंट में हितेन तेजवानी और अर्शी खान का नाम सामने आ रहा है.
बिग बॉस में बड़ा ट्विस्ट, इन 2 एक्स-कंटेस्टेंट की होगी दोबारा एंट्री
  • 2/7

इसका मतलब यह है कि बिग बॉस हाउस की सबसे एंटरटेनिंग सदस्य अर्शी खान की अदाओं का फिर से तड़का लगने वाला है. उनका एलिमिनेशन सभी के लिए चौंकाने वाला था. खुद अर्शी भी अपने एविक्शन से निराश थीं.

बिग बॉस में बड़ा ट्विस्ट, इन 2 एक्स-कंटेस्टेंट की होगी दोबारा एंट्री
  • 3/7
दूसरे कंटेस्टेंट हैं हितेन तेजवानी जो कि घर में दोबारा से दिखाई देंगे. अर्शी और हितेन की शो में फ्लर्टिंग फैंस ने काफी पंसद की गई थी. इसलिए मेकर्स इनकी क्यूट सी फ्लर्टिंग को फिर से दोहराना चाहते हैं.
Advertisement
बिग बॉस में बड़ा ट्विस्ट, इन 2 एक्स-कंटेस्टेंट की होगी दोबारा एंट्री
  • 4/7

बता दें, हितेन के एलिमिनेशन से भी सभी चौंक गए थे. वह घर से सबसे स्ट्रॉंन्ग खिलाड़ियों में से एक थे. उनके बाहर निकलने से सलमान खान को भी काफी दुख हुआ था. हितेन के एलिमिनेशन के लिए शिल्पा शिंदे की खूब आलोचना हुई थी.
बिग बॉस में बड़ा ट्विस्ट, इन 2 एक्स-कंटेस्टेंट की होगी दोबारा एंट्री
  • 5/7
अब हितेन की शो में दोबारा एंट्री हो रही है तो देखना मजेदार होगा कि शिल्पा शिंदे का क्या रिएक्शन होता है. साथ ही हितेन एविक्शन का गुस्सा शिल्पा पर निकालते हैं या नहीं.
बिग बॉस में बड़ा ट्विस्ट, इन 2 एक्स-कंटेस्टेंट की होगी दोबारा एंट्री
  • 6/7
वैसे कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो बीते हफ्ते शो से बाहर हुए प्रियांक शर्मा भी शो में फिर एंट्री लेंगे. ये तीनों सदस्य कुछ समय के लिए ही घर में जाएंगे और मजेदार ट्विस्ट लाएंगे.

बिग बॉस में बड़ा ट्विस्ट, इन 2 एक्स-कंटेस्टेंट की होगी दोबारा एंट्री
  • 7/7

बिग बॉस 14वें हफ्ते में पहुंच चुका है. शो में अब सिर्फ 6 कंटेस्टेंट बचे हैं. लव त्यागी, शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा, आकाश डडलानी शो में टिके हुए हैं. इस हफ्ते कौन घर से बेघर होता है वह टॉप-4 की तस्वीर काफी हद तक साफ करेगा.

Advertisement
Advertisement