scorecardresearch
 

Film wrap: समांथा-नागा के तलाक पर कॉन्टोवर्सी हुई तेज, ब‍िग बॉस 18 में होगी इन 14 कंटेंस्टेंट की एंट्री

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. साउथ सुपरस्टार समांथा और नागा चैतन्या के तलाक की कॉन्ट्रोवर्सी काफी तेज हो गई है. दोनों ने ही स्टेटमेंट जारी किया है. सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में इन 14 कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है. अमिताभ बच्चन और जया की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. इनकी शादी को 51 साल हो गए हैं.

Advertisement
X
नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु के तलाक को लेकर तेलंगाना की मंत्री के बयान के बाद बवाल हो गया है.
नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु के तलाक को लेकर तेलंगाना की मंत्री के बयान के बाद बवाल हो गया है.

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. साउथ सुपरस्टार समांथा और नागा चैतन्या के तलाक की कॉन्ट्रोवर्सी काफी तेज हो गई है. दोनों ने ही स्टेटमेंट जारी किया है. सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में इन 14 कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है. अमिताभ बच्चन और जया की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. इनकी शादी को 51 साल हो गए हैं.

स्टीमी सीन्स से ऐतराज-शादी के बाद छोड़ा शोबिज, जब बोली एक्ट्रेस- मैं डेस्परेट नहीं...
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोड़कर ने शादी के बाद इंडस्ट्री से तौबा कर ली थी. उन्होंने आजतक किसी फिल्म में इंटीमेट सीन भी नहीं किया है.

समांथा-नागा के तलाक पर कंट्रोवर्सी, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, लिखा- मुझे राजनीति से दूर रखो
समांथा और नागा चैतन्या ने 2021 में तलाक लिया था. उनकी शादी बस 4 साल चली थी. फैंस को ये रिश्ता टूटने पर बेहद अफसोस हुआ था.

'एक हीरो की औकात...' मनोज तिवारी पर भड़कीं रानी, बोलीं- मुझे फिल्मों से निकाला
भोजपुरी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है, उन्होंने मनोज तिवारी पर फिल्मों से निकलवाने का आरोप लगाया. 

Bigg Boss 18 Confirmed Contestant: 'सुहागन चुड़ैल-अनुपमा की बेटी', ब‍िग बॉस 18 में होगी इन 14 कंटेंस्टेंट की एंट्री
'बिग बॉस' के बीते दो सीजन में मेकर्स ने इन्फ्लुएंसर्स को मौका दिया था. लेकिन 'बिग बॉस 18' के साथ मेकर्स अपने ओरिजिनल फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं.

Advertisement

कंटेस्टेंट का सेंसुअस डांस देख गुस्साईं करिश्मा, बीच में छोड़ा शो! सेट पर मची खलबली
डांस शो इंडियाज गॉट टैलेंट के अपकमिंग एपिसोड में फिल्ममेकर साजिद खान एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ाने शो में आएंगे.

51 साल बाद सामने आया अमिताभ-जया का वेडिंग कार्ड, आमिर ने किया सरप्राइज
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 51 साल हो चुके हैं. उन्होंने 1973 में सात फेरे लिए थे. लेकिन इनके वेडिंग कार्ड को शायद ही अब तक किसी ने देखा होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement