scorecardresearch
 

Bhojpuri Song: समर सिंह का ये नया गाना भी हुआ हिट, मिले 37 मिलियन व्यूज

Bhojpuri Song, Samar Singh Song, Kakari Bhail Baa Kamariya Lapak Ke, Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाले सिंगर समर सिंह का एक नया गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. समर सिंह ने इस गाने से भी अपने फैंस का दिल जीत लिया है. समर सिंह का ये गाना बहुत ही रोमांचक है. उनके फैंस इस गाने को काफी पसंद कर हैं. इस गाने को यू-ट्यूब पर 37 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.

Advertisement
X

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाले सिंगर समर सिंह का एक नया गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. समर सिंह ने इस गाने से भी अपने फैंस का दिल जीत लिया है. समर सिंह का ये गाना बहुत ही रोमांचक है. उनके फैंस इस गाने को काफी पसंद कर हैं. इस गाने को यू-ट्यूब पर 37 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.
  
बता दें कि यह गाना समर सिंह के पुराने गानों से काफी अलग है. इस गाने में समर सिंह का देसी अंदाज गायब है. समर सिंह अक्सर भोजपुरी चईता को नए अंदाज में गाते नजर आते थे, लेकिन अब उनके कुछ गानों को देखें तो उन्होंने अपना ट्रैक पूरी तरह बदल लिया है. इसके बावजूद उनके इस गाने को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

रिलीज होने के साथ ही समर सिंह का यह गाना 'ककरी भईल बा कमरिया लपक के' (Kakari Bhail Baa Kamriya Lapak Ke) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने को दो महीने में 3.7 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

वायरल हो रहे इस गाने को आलोक यादव ने लिखा है, एडीआर आनंद ने संगीत दिया है और सिंगर समर सिंह ने गाया है. इससे पहले समर सिंह के भोजपुरी गानों में गांव का देसीपन नजर आता था. साथ ही उनके गाने उन्हीं पर फिल्माए जाते थे लेकिन गाने के इस वीडियो में समर सिंह नजर नहीं आ रहे हैं. बता दें कि समर सिंह का भोजपुरी गाना 'सईया धरावेला थरेसर...' काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने के कारण उन्हें काफी पसंद किया गया. 

ये भी पढ़ें- यू-ट्यूब पर छाया खेसारी लाल का ये गाना, मिले 127 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Advertisement


ये भी पढे़ं- खेसारी के इस गाने के दीवाने हुए लोग, 2.5 करोड़ बार देखा गया वीडियो

Advertisement
Advertisement