सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा उर्फ 'रेबल किड' किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के विवाद के बाद अपूर्वा ने 'द ट्रेटर्स' शो से खूब सुर्खियां बटोरीं. अब वो अपने ग्लैमरस लुक से फैंस को क्रेजी कर रही हैं.
(Photo: Instagram @the.rebel.kid)
अपूर्वा मखीजा की अब वेकेशन फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं. वेकेशन फोटोज में अपूर्वा काफी बोल्ड एंड सिजलिंग लुक में दिखाई दे रही हैं. उनका स्टाइलिश लुक देखने लायक है.
(Photo: Instagram @the.rebel.kid)
अपूर्वा कुछ तस्वीरों में न्यूड कलर की बिकिनी टॉप में नजर आईं. उन्होंने बिकिनी टॉप संग मैचिंग कलर के लूज ट्राउजर को टीमअप किया.
(Photo: Instagram @the.rebel.kid)
ड्रामेटिक कैटी आई मेकअप, ग्लोइंग बेस, ब्लशर और ब्राउन न्यूड लिपस्टिक लगाकर अपूर्वा ने अपना मेकअप लुक कंप्लीट किया. ओपन सॉफ्ट कर्ली हेयर ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.
(Photo: Instagram @the.rebel.kid)
कुछ तस्वीरों में अपूर्वा व्हाइट बिकिनी टॉप और मैचिंग शॉर्ट स्कर्ट में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने ट्रेंडी स्टारफिश पेंडेंट भी ग्रेसफुली कैरी किया. दोनों ही लुक्स में वो सुपर स्टनिंग लग रही हैं.
(Photo: Instagram @the.rebel.kid)
अपूर्वा ने बीच पर कई किलर पोज दिए. उनके स्टाइल स्टेटमेंट और किलर एटीट्यूड पर फैंस दिल हार रहे हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
(Photo: Instagram @the.rebel.kid)
अपूर्वा मखीजा की बात करें तो वो महज 24 साल की हैं. मगर छोटी उम्र में उन्होंने तगड़ी पहचान बना ली है. सोशल मीडिया पर उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है. खासकर यूथ के बीच वो काफी पॉपुलर हैं.
(Photo: Instagram @the.rebel.kid)
अपूर्वा फेमस होने के साथ काफी बिंदास और मुहफंट भी है. वो हमेशा खुलकर अपनी राय दुनिया के सामने रखती है. बिंदास एटीट्यूड की वजह से वो कई दफा कंट्रोवर्सी में भी फंस चुकी हैं. मगर उन्हें फैंस का हमेशा खूब प्यार मिलता है. अपूर्वा के फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वैसे आपको कैसा लगती हैं अपूर्वा?
(Photo: Instagram @the.rebel.kid)