scorecardresearch
 
Advertisement

अपूर्वा मखीजा

अपूर्वा मखीजा

अपूर्वा मखीजा

इंडियाज गॉट लैटेंट शो के दौरान अभद्र टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा (Apoorva Makhija) विवादों में आईं थी. अपूर्वा मखीजा ने अपनी अलग सोच, बेबाक शैली और विशिष्ट पहचान के दम पर एक खास मुकाम हासिल किया. वे एक फैशन स्टाइलिस्ट, कास्टिंग डायरेक्टर, इमेज कंसल्टेंट और क्रिएटिव क्यूरेटर के रूप में जानी जाती हैं. उनका काम न केवल ग्लैमर जगत में बल्कि समकालीन कला, संस्कृति और आत्म-अभिव्यक्ति के क्षेत्र में भी प्रभाव डालता है.

'रिबेल किड' के नाम से फेमस अपूर्वा मखीजा ने कम उम्र में ही फैशन और कला के प्रति गहरी रुचि थी. अपूर्वा मखीजा को फैशन की दुनिया में "एजेड" (edgy), "रिबेलियस" (rebellious) और "अनकन्वेंशनल" स्टाइल के लिए जाना जाता है. 


 

और पढ़ें

अपूर्वा मखीजा न्यूज़

Advertisement
Advertisement