scorecardresearch
 

पॉप सिंगर रीटा ओरा का खुलासा 14 साल की उम्र में उनके साथ हुआ दुष्कर्म

पॉप सिंगर रीटा ओरा का कहना है कि 14 साल की उम्र में उनके बॉयफ्रेंड ने उनके साथ यौन संबंध बनाए थे, जिसकी उम्र उनसे लगभग दोगुनी थी.

Advertisement
X
पापॅ सिंगर रीटा ओरा
पापॅ सिंगर रीटा ओरा

पॉप सिंगर रीटा ओरा का कहना है कि 14 साल की उम्र में उनके बॉयफ्रेंड ने उनके साथ यौन संबंध बनाए थे, जिसकी उम्र उनसे लगभग दोगुनी थी.

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि वह इसे दुष्कर्म नहीं कहेंगी, क्योंकि जो कुछ भी हुआ, उनकी मर्जी से हुआ, लेकिन इन सब बातों के बारे में सोचने-समझने की दृष्टि से तब वह बहुत परिपक्व नहीं थीं, क्योंकि उनकी उम्र बहुत छोटी थी. 14 साल की उम्र में एक लड़की में जितनी समझ होनी चाहिए, उनकी समझ उतनी ही थी.

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, रीटा ने बताया कि जब वह लंदन के सिल्विया यंग थिएटर स्कूल की स्टूडेंट थी तो उनकी दोस्ती एक 26 साल के लड़के से थी.

रीटा ने कहा, 'तब मेरी उम्र केवल 14 साल थी और वह मेरा पहला लव अफेयर था. उस युवक की उम्र लगभग 26 साल थी. मैं यह नहीं कहूंगी कि मैंने इस दौरान यातना झेली, क्योंकि मैं स्वयं ऐसा चाहती थी. मैं यह भी नहीं कहूंगी कि मुझे जबरदस्ती ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया.'

Advertisement

रिटा ने कहा, 'मुझे उस युवक से मिलने वाली तरजीह तब अच्छी लगती थी और मैं अपने आप को सेक्सी महसूस करती थी. वह मेरी बातें भी सुनता था. लेकिन आज मुझे लगता है कि वह मेरी बातें सुनता था, क्योंकि वह मेरे साथ यौन संबंध बनाना चाहता था.'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement