scorecardresearch
 

ओरा ने पेरेंट्स को गिफ्ट किया 13 लाख पाउंड का घर

सिंगर रीटा ओरा ने अपनी मां वेरा और पिता बेसनिक को उपहार में मकान दिया है. ओरा ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि काम की वजह से वह एक जगह पर ज्यादा दिन नहीं टिकती हैं.

Advertisement
X
रिटा ओरा (फाइल फोटो)
रिटा ओरा (फाइल फोटो)

सिंगर रीटा ओरा ने अपनी मां वेरा और पिता बेसनिक को उपहार में मकान दिया है. ओरा ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि काम की वजह से वह एक जगह पर ज्यादा दिन नहीं टिकती हैं.

एक वेबसाइट 24 वर्षीया ओरा ने कहा कि उन्होंने अपने नॉर्थ लंदन वाले मकान की चाबियां अपने माता-पिता को देने का फैसला किया, क्योंकि उनके पास उस मकान में रहने के लिए वक्त नहीं है. ओरा के इस बंगले की कीमत 13 लाख पाउंड है, जिसमें छह कमरे हैं.

ओरा ने एक रेडियो चैनल को बताया, 'मुझे लगता है कि मैंने वह मकान अपने पेरेंट्स को देकर अच्छा किया. मुझसे ज्यादा उन्हें इसकी जरूरत है. मैं तो एक जगह पर टिकती नहीं हूं. अब कम से कम मेरे पेरेंट्स ही वहां रहेंगे.'

 

Advertisement
Advertisement