scorecardresearch
 

बिकनी में लौटीं किम कार्दशियां

हॉलीवुड रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां मां बनने के बाद फिर से छरहरी हो गई हैं. उन्होंने अपना वजन काफी हद तक घटा लिया है और फिर से बिकनी भी पहनने लगी हैं.

Advertisement
X
किम कार्दशियां
किम कार्दशियां

हॉलीवुड रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां मां बनने के बाद फिर से छरहरी हो गई हैं. उन्होंने अपना वजन काफी हद तक घटा लिया है और फिर से बिकनी भी पहनने लगी हैं.

उन्होंने बिकनी में अपनी एक फोटो भी जारी की है. वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के अनुसार, कार्दशियां ने बिकनी में अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर जारी की है, जिसमें उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए लिखा है, 'मैंने केली (टीवी अभिनेत्री केली जेनर) की बिकनी चुरा ली है, यह अब उसे नहीं मिलने वाला.' केली ने यही बिकनी वर्साचे के एक शोरूम में पहन रखी थी.

Advertisement
Advertisement