ब्लॉकबस्टर हिट फ्रेंचाइजी ट्रांसफॉर्मर्स के सीक्वेल ट्रांसफॉर्मर्सः एज ऑफ एक्सटिंक्शन के दो नए पोस्टर रिलीज किए गए हैं. इन पोस्टरों में से एक में में मार्क व्हालबर्ग नजर आ रहे हैं. जो फिल्म में केड यीगर के किरदार में हैं जो सिंगल फादर है और स्ट्रगलिंग इन्वेंटर है. पोस्टर में उनके इरादे साफ नजर आ रहे हैं. घमासान होना तय है.
दूसरे पोस्टर में जैक रेनर हैं. ट्रांसफॉर्मर्स की इस चौथी कड़ी में एकदम नई तरह की कहानी देखने को मिलेगी. इस एक्शन पैक फिल्म को माइकेल बे ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 27 जून को रिलीज होगी. फिल्म के पोस्टरों से इस बात का साफ इशारा मिल जाता है कि जंग के लिए सब तैयार हैं.