scorecardresearch
 

केली ब्रुक ने पूर्व मंगेतर की पूर्व प्रेमिका को भेजे अपशब्द भरे मैसेज!

मॉडल-अभिनेत्री केली ब्रुक पर आरोप है कि उन्होंने अपने पूर्व मंगेतर डेविड मैकिन्टोश की पूर्व प्रेमिका को अपशब्द से भरे मैसेज भेजे. कॉन्टैक्ट म्युजिक की खबर के अनुसार, साराह हार्पर ने आरोप लगाया कि 34 वर्षीय मॉडल ने उन्हें अभद्र मैसेज भेजे हैं.

Advertisement
X
केली ब्रुक (फाइल फोटो)
केली ब्रुक (फाइल फोटो)

मॉडल-अभिनेत्री केली ब्रुक पर आरोप है कि उन्होंने अपने पूर्व मंगेतर डेविड मैकिन्टोश की पूर्व प्रेमिका को अपशब्द से भरे मैसेज भेजे. कॉन्टैक्ट म्युजिक की खबर के अनुसार, साराह हार्पर ने आरोप लगाया कि 34 वर्षीय मॉडल ने उन्हें अभद्र मैसेज भेजे हैं.

मॉडल ने इसी सप्ताह की शुरूआत में अपने पूर्व मंगेतर मैकिन्टोश के साथ अलगाव की घोषणा की. हार्पर ने कहा, 'यह सिलसिला करीब एक महीने तक चला और मैंने कभी भी इनका जवाब नहीं दिया. डेविड ने केली के लिए मुझे धोखा दिया था और मैंने अपना मुंह बंद रखा था. लेकिन जो चीजें उन्होंने मुझसे कही हैं वह वाकई में बेहद निंदनीय हैं. मैंने अब तक किसी महिला के मुंह से इस तरह के शब्द नहीं सुने थे.'

Advertisement
Advertisement