scorecardresearch
 

उर्वशी रौतेला के सामने टला बड़ा हादसा, आग में जलते-जलते बची लड़की

जब उर्वशी रौतेला फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक करा रही थीं तो उनके साथ एक हादसा होते- होते टल गया. मौके पर जब उर्वशी रौतेला सभी के साथ मिलकर केक कट करने वाली थीं तो उसपर कैंडल जलाते समय एक लड़की के चेहरे तक आग पहुंच गई. इस दौरान उस लड़की के बाल भी जल गए. जिसे देख उर्वशी रौतेला भी डर गई थीं.

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही में जयपुर पहुंचीं. यहां एक्ट्रेस एक फैशन और ग्लैमर अकेडमी के लॉन्च पर पहुंची थीं. इस दौरान उर्वशी रौतेला को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैन्स पहुंचे थे. इन सभी फैन्स ने उर्वशीके साथ सेल्फी क्लिक कराई और उन्होंने अपने बर्ताव से एक्ट्रेस को निराश भी नहीं किया. वरना अक्सर देखने को मिल जाता है कि फैन्स फोटो क्लिक कराने के लिए एक्टर्स के साथ धक्का- मुक्की करने लगते हैं. अब वापस लौटते हैं उर्वशी की अकेडमी में शिरकत वाली बात पर.

टला बड़ा हादसा
बता दें कि जब उर्वशी रौतेला फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक करा रही थीं तो उनके साथ एक हादसा होते- होते टल गया. मौके पर जब उर्वशी रौतेला सभी के साथ मिलकर केक कट करने वाली थीं तो उसपर कैंडल जलाते समय एक लड़की के चेहरे तक आग पहुंच गई. इस दौरान उस लड़की के बाल भी जल गए. जिसे देख उर्वशी रौतेला भी डर गई थीं. उर्वशी ने उस लड़की को तुरंत अस्पताल में इलाज की सलाह देते हुए उसे डॉक्टर के पास भेज दिया. यहीं नहीं अस्पताल जाने के बाद भी कॉल पर लड़की से उर्वशी ने बात कर हाल चाल जाना.

उर्वशी की पर्सनल लाइफ पर बात करें तो एक्ट्रेस का नाम क्रिकेटर ऋषभ पंत संग जुड़ रहा है. कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. पर दोनों में से किसी की ओर से इसपर आजतक स्टेटमेंट नहीं आया है. और न ही दोनों ने रिलेशनशिप में या दोस्ती में रहने की बात को कबूल किया है. हालांकि, पिछले दिनों जब ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ था तो उर्वशी सुर्खियों में आ गई थीं. ऋषभ मुंबई के अस्पताल में भर्ती हुए थे तो उनसे मिलने एक्ट्रेस की मम्मी पहुंची थीं. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया था कि ऋषभ के लिए पूरा परिवार प्रार्थना कर रहा है.

Advertisement

वहीं, उर्वशी के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपना हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. उर्वशी, 365 डेज स्टार Michele Morrone के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म 'इंस्पेक्टर अविनाश' में एक्टर रणदीप हुड्डा संग काम करेंगी. उर्वशी, थ्रिलर फिल्म 'ब्लैक रोज' में लीड रोल प्ले करेंगी. वह साउथ फिल्म Thiruttu Payale 2 के हिंदी रीमेक में काम करती भी दिखेंगी. उर्वशी रौतेला के इन सभी प्रोजेक्ट्स का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. 

 

Advertisement
Advertisement