scorecardresearch
 

जब आधी रात को एक्टर के घर पहुंचे थे आमिर खान, इस बात से थे परेशान, सुनाया किस्सा

आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाए जाते हैं. उनकी परफेक्शन की कहानियां कई बार सुनी जा चुकी हैं. हाल ही में उनके को-स्टार रहे मुश्ताक खान ने बताया है कि आमिर अपनी फिल्म के एक सीन के लिए उनके घर देर रात शॉर्ट्स पहने पहुंच गए थे.

Advertisement
X
मुश्ताक खान, आमिर खान
मुश्ताक खान, आमिर खान

सुपरस्टार आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहलाए जाते हैं. उनके साथ काम कर चुके कई सारे को-स्टार्स भी इस बात को मानते हैं कि आमिर अपनी फिल्मों के लिए काफी सोचते हैं. वो अपनी फिल्म के हर एक सीन को सही बनाने के लिए काफी मेहनत करते हैं. एक्टर अपने करियर की शुरुआत से ही फिल्म के सीन्स में परफेक्शन को ज्यादा महत्व देते थे. आमिर के साथ काम कर चुके एक्टर मुश्ताक खान का भी कुछ यही कहना है.

मुश्ताक खान ने सुनाया 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर का किस्सा

हाल ही में Filmymanta संग एक बातचीत में मुश्ताक खान ने आमिर के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने 90s में आमिर की कई फिल्मों में काम किया हुआ है. इस दौरान वो एक्टर के साथ काफी सारा समय भी गुजार चुके हैं. मुश्ताक का कहना है कि आमिर अपनी फिल्म के सीन को परफेक्ट बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. उन्होंने 1995 में आई सुपरस्टार की एक फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' से जुड़ा रोचक किस्सा सुनाया.

मुश्ताक खान ने बताया, 'मैंने फिल्म में आमिर खान के वकील का रोल प्ले किया था. फिल्म में एक डायलॉग था और आमिर उस डायलॉग से खुश नहीं थे. उन्होंने कहा कि ये मुझे उतना अच्छा नहीं लग रहा है. मैंने उनसे पूछा कि क्या किया जा सकता है? तो करीब आधे घंटे के लिए शूटिंग रुक गई और सभी ने उसपर काम करना शुरू किया और बाकी लोगों से भी आइडिया मांगने लगे. आखिरकार वो सीन बाद में शूट हुआ क्योंकि डायरेक्टर मंसूर खान उस दिन का शूट खत्म करना चाहते थे.' 

Advertisement

सीन को बनाना था परफेक्ट, आमिर देर रात पहुंचे मुश्ताक खान के घर

एक्टर ने आगे बताया कि सेट पर पैकअप होने के बाद, सभी आर्टिस्ट अपने घर चले गए. लेकिन आमिर तब भी उसी सीन में उलझे हुए थे. इतने में मुश्ताक खान अपने घर पहुंचे, जिसके बाद उनके पास एक कॉल आती है. उन्होंने कहा, 'मैं करीब 8 बजे घर पहुंचा और आमिर का मेरे पास कॉल आया कि आप कितने बजे सोते हैं. मैंने कहा कि मैं 10 बजे के करीब सो जाता हूं. तब आमिर ने मुझे बताया कि उन्हें सीन के लिए सही आइडिया मिल गया है और वो मुझे आज रात को ही उसके बारे में बताना चाहते हैं.'

'मैंने आमिर से कहा कि आप मुझे स्क्रिप्ट भेज दीजिए और उसका इंतजार करते-करते मेरी आंख लग गई. रात के करीब 12.15 बजे, मेरे घर पर किसी की दस्तक हुई और एक ड्राइवर ने मुझे कहा कि आमिर साहब नीचे सीढ़ियों पर खड़े हैं ताकि सीन को लेकर आपकी बातचीत हो सके. मैं नीचे गया और मैंने देखा आमिर अपने शॉर्ट्स में खड़े स्मोक कर रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि आप ऊपर चलिए. तो उन्होंने कहा नहीं बहुत रात हो चुकी है, आपका परिवार सो रहा होगा.'

Advertisement

बात करें फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' की, तो इसमें आमिर के साथ मनीषा कोइराला ने काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई. साथ ही इसने कई सारे बड़े अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement